अभेद्य होगी राममंदिर की सुरक्षा, परिंदा भी नहीं मार सकेगा पर
# सीआईएसएफ ने तैयार किया सुरक्षा प्लान, शासन को भेजी जाएगी रिपोर्ट
अयोध्या।
आर एस वर्मा
तहलका 24×7
हर तीन माह पर होने वाली श्रीराम जन्मभूमि स्थायी सुरक्षा समिति की बैठक सोमवार को पहली बार रामजन्मभूमि कार्यशाला में हुई। एडीजी सुरक्षा वीके सिंह की अध्यक्षता में सुरक्षा एजेंसियों ने ट्रस्ट के पदाधिकारियों के साथ राममंदिर की सुरक्षा व यात्री सुविधाओं को लेकर तीन घंटे तक मंथन किया। बैठक में बताया गया कि राममंदिर की सुरक्षा अभेद्य होगी। परिंदा भी पर नहीं मार सकेगा। राममंदिर की सुरक्षा का हाईटेक प्लान सीआईएसएफ ने तैयार किया है। इसकी रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी।

राममंदिर निर्माण के बाद प्रतिदिन लाखों भक्त रामलला के दर्शन को पहुंचेंगे। भक्तों को रामलला के दर्शन सर्वसुलभ हो सकें, सुरक्षा के कारण भक्तों की सहजता व भक्ति प्रभावित न हो, इसका खास ध्यान रखा जाएगा। श्रीराम जन्मभूमि की सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार ने सीआईएसएफ को सौंपी है। सीआईएसएफ के अफसरों ने अयोध्या में 15 दिन रुककर सुरक्षा प्लान तैयार किया है। एडीजी जोन बृजभूषण ने बैठक के बाद कहा कि राममंदिर निर्माण के बाद रामलला की सुरक्षा हाईटेक हो। इसके लिए इसे तकनीक से जोड़ने के लिए मंथन हुआ है। बैठक में सीआईएसएफ द्वारा तैयार किए गए सुरक्षा प्लान को राममंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों के समक्ष रखा गया, जिस पर अंतिम मुहर लग चुकी है। बैठक में सभी सुरक्षा एजेंसियों के अफसर मौजूद थे।









