28.1 C
Delhi
Wednesday, September 17, 2025

अराजकतत्वों ने अम्बेडकर प्रतिमा को किया क्षतिग्रस्त

अराजकतत्वों ने अम्बेडकर प्रतिमा को किया क्षतिग्रस्त

# दलित समाज आक्रोशित, मौके पर पहुंची पुलिस मूर्ति को सही कराने में जुटी

जौनपुर।
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव 
तहलका 24×7 
                  मीरगंज थानान्तर्गत बसेरवा गांव में बाबा साहब डा. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा को शरारती तत्वों द्वारा बुधवार की क्षतिग्रस्त कर दिया। क्षतिग्रस्त प्रतिमा पर जब ग्रामीणों की नजर पड़ी तो दलित वर्ग के लोग  आक्रोशित होकर प्रतिमा के पास जुट गए। सूचना पर पहुंची पुलिस प्रतिमा ठीक कराने में जुटी है।
उक्त गांव स्थित मुख्य सड़क से 100 मीटर दूर एकान्त में बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति लगी है। बुधवार रात किसी की नजर अम्बेडकर की प्रतिमा पर तो देखा कि मूर्ति के चेहरे, नाक और कान पर ईट पत्थर से मारकर क्षतिग्रस्त किया गया है। प्रतिमा टूट नही पाई, लेकिन चेहरा क्षतिग्रस्त कर दिया गया।
मामले की सूचना लगते ही भारी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गये। भीड़ में किसी ने स्थानीय थाने की पुलिस को सूचना दी। मौके पर  जिला पंचायत सदस्य व भीम आर्मी के जिला उपाध्यक्ष राहुल कुमार, आजाद समाज पार्टी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष चंदन सिहानिंया मौके पर पहुच गये। प्रभारी निरीक्षक देवानन्द रजक पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे, सीओ मछलीशहर गिरेन्द सिंह भी मौके पर पहुंचकर प्रतिमा को बदलने की बात कही।
लेकिन ग्रामीण ने प्रतिमा मजबूत होने का हवाला देकर प्रतिमा बदलने से मना कर दिया। जिसके बाद प्रसासन पुरानी प्रतिमा को ठीक कराने में जुटा रहा।मामले में प्रभारी निरीक्षक देवानन्द रजक ने बताया की सूचना मिली की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किया गया है मौके पर पहुच कर प्रतिमा की ठीक कराया जा रहा है। शांति व्यवस्था बनी हुई है।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

48 घंटे बाद भी नहीं दर्ज हो सका केस, देर रात पहुंचे उच्चाधिकारियों की जांच

48 घंटे बाद भी नहीं दर्ज हो सका केस, देर रात पहुंचे उच्चाधिकारियों की जांच # पटखौली गांव में सत्ता...

More Articles Like This