आकाशीय बिजली गिरने से किसान की दर्दनाक मौत
खेतासराय, जौनपुर।
डॉ. सुरेश कुमार
तहलका 24×7
बुधवार की दोपहर खेत में काम कर रहे एक किसान की आकाशीय बिजली गिरने से दर्दनाक मौत हो गई। अचानक घटी इस घटना से गांव में शोक की लहर दौड़ गई। क्षेत्र के मानीकलां के ग्यास नोनारी गांव निवासी बहादुर गौतम (47) बुधवार की दोपहर खेत में धान के फसल की देख-रेख कर रहे थे। इसी बीच मौसम अचानक बदल गया और तेज बादलों के साथ बरसात शुरू हो गई।

किसान जब तक खेत से बाहर निकलने का प्रयास करते, उन पर आकाशीय बिजली गिर गई।मौके पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई।ग्रामीणों ने बताया कि बिजली गिरने की तेज आवाज सुनकर लोग खेत की ओर दौड़े। वहां जाकर देखा तो किसान जमीन पर गिरा पड़ा था। लोग आनन-फानन निजी अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही परिजन और आस-पास के ग्रामीणों में कोहराम मच गया।