44 C
Delhi
Sunday, May 19, 2024

आजमगढ़ : बिजली चोरी के मामले में 56 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज 

आजमगढ़ : बिजली चोरी के मामले में 56 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज 

# 32 लोगों के काटे गए कनेक्शन, 3.75 लाख की हुई बकाया वसूली 

जीयनपुर।
तहलका 24×7 
             विद्युत उपकेंद्र जीयनपुर के एसडीओ अखिलेश यादव और विजिलेंस की संयुक्त टीम ने जीयनपुर कस्बे में अभियान चलाकर विद्युत उपभोक्ताओं के कनेक्शन चेक किए। इस दौरान बिजली चोरी कर रहे 56 उपभोक्ताओं पर मुकदमा दर्ज कराया गया। 32 लोगों के कनेक्शन काटे गए और तीन लाख 75 हजार नकद वसूली की गई।
टीम ने खानकाह बहरामपुर, बाजार खास, जामेतुल बनात नगर और हसनपट्टी वार्डों के 56 परिसर में उपभोक्ताओं का कनेक्शन चेक किया। इस दौरान 56 लोग चोरी से बिजली जलाते मिले। इन सभी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई। 32 उपभोक्ताओं पर 10,000 से अधिक बकाया था। जिसके चलते इनका कलेक्शन काट दिया गया। मौके पर उपभोक्ताओं द्वारा 375000 रुपये का बकाया जमा किया गया। एसडीओ अखिलेश यादव ने बताया कि कुछ लोगों द्वारा घरेलू कनेक्शन लेकर कमर्शियल उपयोग किया जा रहा है। बाईपास करके एसी चलाई जा रही है। अधिकांश लोगों द्वारा बिल का भुगतान नहीं किया जा रहा है। जिसके चलते यह कार्रवाई की गई है।
संयुक्त टीम सप्ताह के आखिरी तक लगातार अभियान चलाकर कनेक्शन की जांच करेगी। जिनके कनेक्शन कम क्षमता के हैं, वह तुरंत अपना भार बढ़वा लें, बकाया तुरंत जमा करें अन्यथा उत्पीड़न का शिकार होना पड़ेगा। जांच टीम में एसडीओ के अलावा बिजली विभाग के इंस्पेक्टर अब्दुल जब्बार, जेई अनुराग सिंह, श्यामनाथ, पंकज कुमार, सनी कुमार, अमरजीत आदि शामिल रहे।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37426312
Total Visitors
810
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

9 श्रद्धालु जिंदा जले, 24 से ज्यादा झुलसे

9 श्रद्धालु जिंदा जले, 24 से ज्यादा झुलसे # वृंदावन से पंजाब जा रही चलती बस में अचानक लगी आग नूंह,...

More Articles Like This