13.1 C
Delhi
Tuesday, November 11, 2025

आनन-फानन में जौनपुर से केंद्रीय कारागार से बरेली भेजे गए धनंजय सिंह 

आनन-फानन में जौनपुर से केंद्रीय कारागार से बरेली भेजे गए धनंजय सिंह 

जौनपुर। 
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव 
तहलका 24×7 
           जिला कारागार में बंद पूर्व सांसद धनंजय सिंह को शनिवार सुबह अचानक शिफ्ट कर दिया गया। जौनपुर जिला जेल से हटाकर धनंजय सिंह को बरेली जेल भेज के लिए रवाना किया गया। प्रशासन की इस अचानक कार्रवाई के चलते धनंजय के समर्थकों में भारी आक्रोश देखने को मिला।
कुछ ही देर में जिला जेल के पास बड़ी संख्या में धनंजय समर्थकों का जमावड़ा हो गया। जिला प्रशासन इस मामले में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं।बताते चलें कि बीते काफी दिनों से धनंजय को हटाए जाने की चर्चा चल रही थी। उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच एम्बुलेंस से बरेली जेल ले जाया गया। धनंजय को जेल से शिफ्ट करने की खबर सुनते ही उनकी पत्नी और जौनपुर सीट से बसपा प्रत्याशी श्रीकला रेड्डी भी जिला जेल पहुंच गईं।
मामले में जेल अधीक्षक एसके पांडे ने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप कार्य किया जा रहा है। बताते हैं कि जेल ट्रान्सफर का आदेश गुरुवार शाम को ही आ गया था। लेकिन, उसका क्रियान्वयन शनिवार सुबह हुआ।पूर्व सांसद धनंजय सिंह के समर्थकों ने भारतीय जनता पार्टी पर साजिश का आरोप लगाया है।
जिला जेल के बाहर पहुंचे समर्थकों का कहना था कि हम लोगों को अंदाजा था कि पूर्व सांसद को यहां से हटाया जाएगा। धनंजय के मीडिया प्रभारी अशोक सिंह ने कहा कि इसे भाजपा को हड़बड़ी कहा जाएगा। ये हैरानी भरा है। गौरतलब है कि नमामि गंगे परियोजना के तहत एसटीपी प्रॉजेक्ट मैनेजर अभिनव सिंघल के अपहरण व रंगदारी मांगने के मामले में धनंजय को सात साल की सजा मिली है।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

मुठभेड़ में वांछित बदमाश घायल, तमंचा व बाइक बरामद

मुठभेड़ में वांछित बदमाश घायल, तमंचा व बाइक बरामद जौनपुर।  गुलाम साबिर तहलका 24x7               मीरगंज थाना...

More Articles Like This