27.8 C
Delhi
Thursday, May 9, 2024

कार्य करने वाले प्राधनाध्यापक हुए सम्मानित, फिसड्डियों को मिली चेतावनी

कार्य करने वाले प्राधनाध्यापक हुए सम्मानित, फिसड्डियों को मिली चेतावनी

पिंडरा, वाराणसी।
नीतेश गुप्ता 
तहलका 24×7
             पिंडरा विकास खंड के एक दर्जन प्रधानाध्यापकों को बेहतर शैक्षणिक माहौल बनाने, विद्यालय में बच्चो को बेहतर  सुविधा उपलब्ध कराने पर बीईओ द्वारा सम्मानित किया गया। वहीं बदतर व्यवस्था वाले प्रधानाध्यापकों को फटकार लगाई।पिंडरा बीआरसी कार्यालय पर विकास खण्ड के प्रधानाध्यापकों की मासिक बैठक बीईओ पिंडरा विनोद कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में हुई।
बैठक में प्रेरणा पोर्टल पर फोटो अपलोड करने, नवीन नामांकन, निपुण तालिका, स्वच्छ पेयजल समेत अनेक बिन्दुओ पर समीक्षा हुई।जिसमें विकास खण्ड में सबसे अधिक नामांकन करने पर सिंधोरा प्रथम के प्रधानाध्यापक श्याम बिहारी तथा बेहतर शैक्षणिक माहौल और 19 बिंदु के कायाकल्प के कार्यो को पूर्ण करने वाले प्राधनाध्यापक जमापुर के विनोद कश्यप, जाठी अखिलेश सिंह, हथिवार के विनोद सिंह, नाथपुर के अखिलेश पाल, रमईपट्टी के प्रवीण सिंह, चकरमा के रमेश वर्मा व सुरही के अनिरुद्ध यादव को सम्मानित किया गया।
बैठक के दौरान सबसे कम नामांकन करने वाले  प्रधानाध्यापकों को फटकार लगाई। वहीं कायाकल्प के साथ शैक्षणिक माहौल बेहतर न बना पाने वाले प्रधानाध्यापकों को एक सप्ताह में सुधार न लाने पर कार्यवाही की चेतावनी दी। इस दौरान समस्त एआरपी, संकुल प्रभारी व प्रधानाध्यापक उपस्थित रहे।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37303773
Total Visitors
702
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

एनडीए सरकार का इस बार हो जाएगा पतन : अशोक सिंह

एनडीए सरकार का इस बार हो जाएगा पतन : अशोक सिंह # भाजपा सरकार ने युवाओं को बेरोजगारी के दलदल...

More Articles Like This