आरके कॉलेज ऑफ फार्मेसी में मनाया गया विश्व फार्मासिस्ट दिवस
# विद्यार्थियों ने दिखाई प्रतिभा, विजेताओं को किया गया सम्मानित
अखण्डनगर, सुल्तानपुर।
दीपक जायसवाल
तहलका 24×7
आरके कॉलेज ऑफ फार्मेसी घाटमपुर भेलारा में गुरुवार को विश्व फार्मासिस्ट दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंधक डॉ. जेपी दुबे व प्राचार्य अनुराग पाण्डेय ने दीप प्रज्वलन व सरस्वती वंदना के साथ किया।इस अवसर पर विद्यार्थियों ने प्लांट प्रेजेंटेशन, रंगोली, कोलाज, पोस्टर प्रेजेंटेशन जैसी प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

छात्र-छात्राओं की रचनात्मकता और उत्साह की सभी ने सराहना की।प्राचार्य अनुराग पाण्डेय व प्रबंधक डॉ. जेपी दुबे ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि फार्मासिस्ट समाज के स्वास्थ्य संरक्षण में अहम भूमिका निभाते हैं।

वे न केवल दवाओं के सही उपयोग की जानकारी देते हैं, बल्कि जनमानस को स्वास्थ्य जागरुकता से भी जोड़ते हैं। कार्यक्रम का संचालन अभय दुबे ने किया।इस दौरान विकास पाल, अजय शर्मा सहित शिक्षक एवं कर्मचारी मौजूद रहे। अंत में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।







