एक ही परिवार के 5 लोगों की गोली मारकर हत्या
# शवों के पास मिले 3 पिस्टल, सभी के सर में मारी गयी गोली, सामूहिक हत्याकांड से इलाके में सनसनी
सहारनपुर।
तहलका 24×7
पुलिस को सरसावा थाना क्षेत्र के कौशिक विहार कालोनी में घर के अंदर पांच लोगों की गोली मारकर हत्या किए जाने की खबर लगी। सूचना पर पहुंची पुलिस को शवों के पास 3 पिस्टल भी पड़े मिले, मरने वालों में दो महिलाएं, दो बच्चे और पुरुष हैं। यह परिवार मृतक अशोक का था जो तहसील नकुड में अमीन के पद पर कार्यरत थे, सभी लोगों को सर में गोली लगी है।

मरने वालों में अशोक (40) उनकी पत्नी अंजलि (37) मां विद्यावती (70) साथ ही दो बेटे कार्तिक (16) और देव (13) शामिल हैं। इस सनसनीखेज घटना की जानकारी मिलने पर एसएसपी आशीष तिवारी ने मौके पर पहुंच कर घटना की पूरी जानकारी ली। एसएसपी के मुताबिक घर बंद था और सभी के शव एक ही कमरे में मिले हैं।

सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है, अभी तक पुलिस इस मामले में साफ साफ कुछ भी कहने से बच रही है।घटनास्थल से 3 लोडेड पिस्टल मिलना और आस-पास किसी को घटना के वक़्त जानकारी ना होना भी सवालों के घेरे में है। पुलिस ने पूरे घर को सील कर दिया है और फॉरेंसिक टीम द्वारा मौके से साक्ष्य जुटाये जा रहे हैं, ताकि घटना का सही अनावरण हो सके।








