एयरपोर्ट विस्तारीकरण के तहत चला बुलडोजर
# ग्रामीणों ने कब्जा हटाने के लिए मांगी मोहलत
पिंडरा, वाराणसी।
नितेश गुप्ता
तहलका 24×7
बाबतपुर एयरपोर्ट के रनवे विस्तारीकरण के तहत अंडर ग्राउंड बनने वाले सड़क निर्माण के लिए रविवार को कई घरों पर बुलडोजर गरजे। जिससे ग्रामीण अपने घरों के सामानों को बाहर निकालने के लिए भागदौड़ करते दिखे।बताते चलें कि वाराणसी जौनपुर मार्ग पर बनने वाले 600 मीटर अंडर ग्राउंड सड़क के निर्माण की पूरी प्रक्रिया पूरी करने के साथ अधिग्रहण के दायरे में आये पुरारघुनाथपुर में मकानों को एसडीएम पिंडरा प्रतिभा मिश्रा के नेतृत्व में तोड़ने का काम चला।

पहले दिन एक दर्जन मकान जेसीबी मशीन से तोड़े गए। वहीं रविवार को अचानक जेसीबी के साथ पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों को देख द्वारा लोग सकते में आ गए, कुछ लोगों को तो सामान हटाने तक का मौका नही दिया गया। कुछ लोग समय देने का गुहार लगाते रहे। कुछ ग्रामीणों ने बिना मुआवजा दिए मकान तोड़ने का आरोप लगाया।

इस बाबत एसडीएम ने बताया कि अधिग्रहण किये गए जमीन व मकान को खाली करने व तोड़ने का नोटिस पहले ही दिया जा चुका था। तीन दिन पूर्व ही अल्टीमेटम दिया गया था। मुआवजा के बाबत कहाकि 5 लोगों को छोड़ सभी को मुआवजा दिया जा चुका है। प्रथम चरण के तहत पुरारघुनाथपुर में हाईवे के किनारे 60 मकान चिन्हित किये गए है। जिन्हें तोड़ा जाएगा।