ऑनलाइन धर्मांतरण का मास्टरमाइंड शाहनवाज गिरफ्तार
# मुख्य आरोपी को गाजियाबाद पुलिस ने ठाणे से पकड़ा
गाजियाबाद।
तहलका 24×7
ऑनलाइन गेम जिताने का झांसा देकर गाजियाबाद के उद्यमी के बेटे का धर्मांतरण कराने वाले मुख्य आरोपी शाहनवाज उर्फ बद्दो को गाजियाबाद और महाराष्ट्र की मुंब्रा पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई के बाद गिरफ्तार कर लिया। उसे ठाणे जिले के अलीबाग स्थित चॉल से गिरफ्तार किया गया है। सोमवार को स्थानीय पुलिस उसका ट्रांजिट रिमांड लेकर गाजियाबाद पहुंचेगी और पूछताछ करेगी।

शाहनवाज उर्फ बद्दो के खिलाफ 30 मई को उद्यमी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके बाद एक जून से ही पुलिस उसकी तलाश में महाराष्ट्र पहुंच गई थी। 10 दिन तक गाजियाबाद पुलिस ने मुंब्रा पुलिस के साथ मिलकर कई स्थानों पर दबिश दी, लेकिन वह हत्थे नहीं चढ़ा था। पुलिस ने शाहनवाज उर्फ बद्दो के भाई शाजेब को हिरासत में लिया और उसकी निशानदेही पर रविवार को अलीबाग स्थित उसके दोस्त के घर से धर दबोचा। मुंब्रा पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। बताया गया है कि पुलिस से बचने के लिए बद्दो ठाणे से पहले वर्ली गया और यहां से छिपता हुआ अलीबाग पहुंचा। हालांकि उसकी मां लगातार महाराष्ट्र पुलिस के संपर्क में थी।

गाजियाबाद के पुलिस आयुक्त अजय कुमार मिश्र का कहना है कि सोमवार को उसे ट्रांजिट रिमांड पर गाजियाबाद लाया जाएगा। पूछताछ के आधार पर उसका लैपटॉप, फोन और अन्य दस्तावेज आदि बरामद किए जाएंगे।








