34.1 C
Delhi
Sunday, June 16, 2024

कतरा मेरा वाजूद था दुनिया के सामने, मां-बाप की दुआ ने समुंदर बना दिया

कतरा मेरा वाजूद था दुनिया के सामने, मां-बाप की दुआ ने समुंदर बना दिया

# आल इन्डिया कवि सम्मेलन एवं मुशायरे में युवा शायरों ने पूरी रात लूटी महफिल

शाहगंज।
एख़लाक खान
तहलका 24×7
                     नगर के एराकियाना मोहल्ला स्थित ग्रैंड लान में आल इन्डिया कवि सम्मेलन एवं मुशायरे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पूरी रात युवा शायर व कवियों ने ग़ज़ल कविता सुनाकर खूब महफिल लूटी।
बतौर अतिथि डाॅ. तारिक बदरुद्दीन शेख, वीरेंद्र सिंह बंटी, जफर सिद्दीकी, शाहिद सिंदूरी ने दीप प्रज्वलित कर मुशायरे का शुभारम्भ किया। समद जौनपुरी के नातिया कलाम और विभा तिवारी की सरस्वती वंदना से मुशायरा कवि सम्मेलन शुरू हुआ। जिसमें युवा शायरों ने सामाजिक सरोकार से जुड़े मसलों एवं सियासत पर तंज करते हुए लोगों की खूब तालियां बटोरी।
शाह खालिद मऊवी ने तारीख के पन्नों पर मरकूम है सच्चाई, कुएं में गिराते हैं भाई को सगे भाई पढ़कर वाहवाही लूटी। कवयित्री विभा तिवारी ने यहां ठोकर का लगना ठीक है हर आदमी वर्ना, अंधेरे में चिरागों को जलाना भूल जाएगा सुनाकर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। युवा शायर ज्याद आजमी ने पाप हद से ज़मीं पे जो बढ़ जाएंगे, धरती फट जाएगी जलजले आएंगे सुनाया तो पूरा हाल तालियों से गूँज उठा। साजिद प्रतापगढ़ी की नज्म सलीके से जिसे एक शेर तक कहना नहीं आया, वो खुद को गालिब ओ, एकबाल की औलाद कहता है सुनाकर तालियां बटोरी। मुशायरा को युवा शायर और कवियों में रफीक फूलपूरी, रजब अली शेरवानी, चांदनी मुस्कान हकीम हसन जलालपूरी, शाहनवाज दिल, जफर खुंदनपूरी, शाहाब नोमानी, अतिउल्लाह आजमी आदि ने अपने कलाम पढ़कर वाहवाही बटोरी।
मुशायरे की अध्यक्षता कर रहे सिटी नर्सिंग होम के संचालक व समाजसेवी डाॅ. तारिक बदरुद्दीन शेख ने वरिष्ठ पत्रकार एखलाक खान, रविशंकर वर्मा, गुलाम साबिर, दीपक सिंह व अतिथियों में वीरेंद्र सिंह बंटी, अरशद अंसारी, जफर सिद्दीकी, मौलाना राफे आदि को सम्मानित किया।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

धार्मिक स्थलों से उतरवाए गए लाउड स्पीकर 

धार्मिक स्थलों से उतरवाए गए लाउड स्पीकर  खेतासराय, जौनपुर।  अजीम सिद्दीकी  तहलका 24x7                धार्मिक स्थलों पर...

More Articles Like This