कमरे में मिला वृद्ध का शव, फैली सनसनी
# पत्नी की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज करने में जुटी पुलिस, बेटे से पुछताछ जारी
सुइथाकला, जौनपुर।
राजेश चौबे
तहलका 24×7
क्षेत्र के डीह असरफाबाद में साठ वर्षीय वृद्ध का शव शनिवार को उसके अर्द्ध निर्मित रिहायशी कमरे में विस्तर के बगल मिला।सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया, वहीं क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई।घटना की सूचना मिलते ही मौके पर क्षेत्राधिकारी अजित सिंह चौहान समेत सर्किल की पुलिस मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी में जुट गई।

प्रभारी निरीक्षक अमित सिंह ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मृतक की पत्नी की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज करने में जुटी रही।गांव निवासी प्रभाकर सिंह (60) ऊर्फ घुरहू पुत्र लाल साहब का शव शनिवार दोपहर उसी के अर्द्ध निर्मित रिहायशी कमरे में मिला।

काफी समय तक मृतक के न उठने पर जब मृतक का विकलांग बेटा अखिलेश सिंह कमरे में गया तो अन्दर का नजारा देख सन्न रह गया। घटना वाले दिन मृतक की पत्नी मायके गई हुई थी। सूचना पर रोते-बिलखते वह भी मौके पर पहुंची। मृतक के माथे पर चोट का निशान बताया जा रहा है।

मामले में क्षेत्राधिकारी अजित सिंह चौहान ने बताया कि हत्या की आशंका पर पत्नी सावित्री देवी की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई चल रही है। जिले से पहुंची फोरेंसिक टीम ने नमूना इकट्ठा किया। पुलिस बेटे से मामले में जानकारी के लिए पूछताछ में जुटी है।