27.1 C
Delhi
Friday, October 10, 2025

करवाचौथ की तैयारियों में डूबा बाजार, सजी दुकानों पर उमड़ी महिलाओं की भीड़

करवाचौथ की तैयारियों में डूबा बाजार, सजी दुकानों पर उमड़ी महिलाओं की भीड़

खेतासराय, जौनपुर।
डॉ. सुरेश कुमार
तहलका 24×7
              करवाचौथ का पर्व नजदीक आते ही बाजार में जबरदस्त रौनक देखने को मिल रही है। गुरुवार को दिनभर बाजार में महिलाओं और युवतियों की चहल-पहल बनी रही। सुबह से ही लोग त्योहार की तैयारियों में जुटे नजर आए। जगह-जगह सजावट, लाइटिंग और दुकानों की सजी कतारों ने पूरा बाजार उत्सव स्थल का रुप ले लिया।करवाचौथ के पवित्र व्रत को लेकर महिलाओं में खासा उत्साह देखा गया।
सुबह से ही महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में बाजारों की ओर उमड़ पड़ीं। उन्होंने साड़ियां, लहंगे, सूट, चुनरियां, चूड़ियां, बिंदियां, मेहंदी, करवे, छलनियां, श्रृंगार सामग्री और गिफ्ट आइटम की जमकर खरीददारी की। मेंहदी लगाने वालों के पास तो महिलाओं की लंबी कतार लगी रही। कई जगहों पर अस्थायी मेहंदी स्टॉल भी लगाए गए जहां मेंहदी कलाकारों के हाथ एक पल को भी खाली नहीं रहे। लड़कियां नई डिज़ाइन की मेहंदी लगवाने के लिए उत्साहित दिखीं।
सड़क किनारे सजावट की दुकानों पर दीपक, झालरें, पूजा की थालियां, नारियल और कलश की बिक्री भी खूब हुई। मिठाई दुकानों पर ग्राहकों की इतनी भीड़ रही कि कुछ दुकानों ने तो ऑर्डर बुक कर पहले से तैयारी शुरु कर दी थी। लॉकडाउन और मंदी के असर के बाद इस बार बाजार में खरीदारों की संख्या देखकर दुकानदारों के चेहरे खिल उठे। वस्त्र विक्रेता किशोर गुप्ता ने बताया कि करवाचौथ के अवसर पर महिलाओं की खरीददारी पूरे सप्ताह बनी रहती है, लेकिन इस बार भीड़ उम्मीद से कहीं ज्यादा है।
ज्वेलरी शॉप मालिक दीपक सेठ ने कहा कि इस बार कृत्रिम गहनों की बिक्री में विशेष बढ़ोतरी हुई है। आधुनिक डिजाइन की चूड़ियां, हार सेट और मांगटीके महिलाओं को खूब भा रहे हैं। मिठाई विक्रेता भी प्रसन्न दिखे सुबह से ही लड्डू, बर्फी, सोनपापड़ी और खास तौर पर करवा विशेष मिष्ठान की मांग लगातार बढ़ रही है।
हालांकि बाजार की रौनक के बीच लोगों को भारी जाम से भी जूझना पड़ा।कस्बे के मुख्य मार्गों स्टेशन गली, असलम कटरा, गोला बाज़ार गली में वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं।
वही मुख्य मार्ग पर दोपहिया और चारपहिया वाहनों के बीच रास्ता निकालना मुश्किल हो गया। खरीदारों की बढ़ती संख्या के आगे सभी व्यवस्थाएं नाकाफी साबित लग रही थीं। कई जगह पार्किंग की कमी के कारण लोगों को वाहन दूर खड़े करने पड़े। जाम की वजह से कुछ समय तक स्थानीय बस सेवा भी बाधित रही। शाम तक बाजारों में चहल-पहल बनी रही। महिलाएं सजधज कर साड़ियों और आभूषणों की खरीददारी में व्यस्त रहीं।
करवा पूजा की थालियां, साज-सज्जा की सामग्री और उपहारों से भरे थैले हर ओर नजर आए। घर-घर में व्रत की तैयारियां शुरु हो चुकी हैं। महिलाएं पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुसार करवाचौथ का व्रत रखकर अपने पति की दीर्घायु और सुखमय जीवन की कामना करेंगी।
शाम को चांद निकलने के बाद चलनी से चांद देखकर पूजा करने की तैयारी को लेकर भी खास उत्साह देखा जा रहा है।स्थानीय निवासी ज्योति गुप्ता ने बताया करवाचौथ सिर्फ व्रत नहीं, यह वैवाहिक जीवन की एक सुंदर परंपरा है। हम इसे पूरे मन से करते हैं और हर साल इसका इंतजार रहता है। वहीं कस्बे के बुजुर्गों का कहना है कि करवाचौथ के बहाने घर-परिवार में एकता और प्रेम की भावना और भी गहरी होती है।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

नाले में मिला युवक का शव, फैली सनसनी

नाले में मिला युवक का शव, फैली सनसनी # हादसा या हत्या, पुलिस जांच में जुटी जौनपुर। गुलाम साबिर तहलका 24x7      ...

More Articles Like This