करेंट लगने से युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
शाहगंज, जौनपुर।
एखलाक खान
तहलका 24×7
क्षेत्र के भादी गांव स्थित कोरवलिया गांव निवासी युवक की रविवार को करेंट लगने से मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।जानकारी के अनुसार अजय यादव (23) पुत्र संतलाल यादव कौड़िया गांव स्थित टावर पर काम कर रहा था। इसी दौरान अचानक करेंट की चपेट में आकर वह गंभीर रुप से झुलस गया और जमीन पर गिर पड़ा।

मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की सूचना परिजनों को दी।परिजन आनन-फानन में एक निजी नर्सिंग होम ले गए, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। मृतक तीन बहनों में इकलौता भाई था। परिजनों ने बिना पुलिस को सूचना दिए शव का अंतिम संस्कार पिलकिछा घाट पर कर दिया।