करेंट से झुलसे युवक की मौत, शोक में बाजार बंद
पिंडरा, वाराणसी।
नितेश गुप्ता
तहलका 24×7
विद्युत स्पर्धाघात से गम्भीर रूप से झुलसे सतीश पटेल (32) की इलाज के दौरान सोमवार को हेरिटेज हास्पिटल में मौत हो गई।शव घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। शोक में बरवां बाजार पूरी तरह बंद रहा।बरवां गांव निवासी सतीश पटेल की बाजार में बेल्डिंग व फेब्रिकेशन की दुकान है। सतीश 15 जून को समीप के गांव सहमलपुर में पाइप फ्रेमिंग करने गया था।

इस दौरान समीप से गुजर रहे हाईटेशन तार के चपेट में आ गया। जिससे गंभीर रूप से झुलस गया। युवक को घायलावस्था में हरहुआ स्थित एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत गम्भीर होने पर रविवार को रेफर कर दिया गया। सोमवार को हेरिटेज हॉस्पिटल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पत्नी रंजना, मां आशा देवी व परिजनों का रो रो कर बुरा हाल रहा।