कर्तव्य परायण होने की डॉ. आलोक सिंह ने दिलाई शपथ
फूलपुर, आजमगढ़।
फैजान अंसारी
तहलका 24×7
राजकीय पशु चिकित्सालय बूढ़ापुर में तैनात पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. आलोक सिंह पालीवाल ने स्वतंत्रता दिवस एवं गोपाष्टमी पर्व पर लोगों को कर्तव्य परायण होने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर फार्मासिस्ट सहित पैरावेट व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

स्वतंत्रता दिवस के 79वें वर्षगांठ पर डॉ. पालीवाल ने बूढ़ापुर स्थित राजकीय पशु चिकित्सालय पर ध्वजारोहण किया और पौधरोपण कर लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरुक किया। साथ ही उन्होंने देश व समाजहित में सदैव कर्तव्य परायण रहने का आह्वान किया।वहीं श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के क्रम में गोपाष्टमी पर्व भी हर्षोल्लास के साथ मनाया।

कुशलगांव स्थित गौशाला में प्रधान संतोष जायसवाल की उपस्थिति में तिलक व माल्यार्पण कर गौपूजन किया गया। तत्पश्चात गौवंशों को केला व गुड़ खिलाकर संरक्षण का संदेश दिया। इस दौरान फार्मासिस्ट विक्रमा यादव, पैरावेट मनीष यादव, केयर टेकर सहित कई लोग उपस्थित रहे।








