13.1 C
Delhi
Wednesday, November 26, 2025

कॉलेज की हाईस्कूल व इंटर साइंस वर्ग की मान्यता रद्द

कॉलेज की हाईस्कूल व इंटर साइंस वर्ग की मान्यता रद्द

# भूमि के अनियमित उपयोग व नियम उल्लंघन पर राज्यपाल ने दी स्वीकृति

जौनपुर।
गुलाम साबिर
तहलका 24×7
               सुजानगंज क्षेत्र के चैनपुर नगौली स्थित ज्ञानस्थली इंटर कॉलेज की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट विज्ञान वर्ग की मान्यता को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज द्वारा रद्द कर दिया गया।यह निर्णय राज्यपाल की स्वीकृति के उपरांत लिया गया है।
जानकारी के अनुसार संस्था को हाईस्कूल की मान्यता वर्ष 2018 से एवं इंटर साइंस वर्ग की वर्ष 2022 में प्रदान की गई थी।
मगर संयुक्त शिक्षा निदेशक वाराणसी की जांच रिपोर्ट में कई गंभीर अनियमितताएं सामने आईं।विद्यालय परिसर की भूमि का अनियमित व आपत्तिजनक उपयोग, कॉलेज भवन में प्राथमिक कक्षाओं का संचालन, शैक्षणिक मानकों की उपेक्षा, भूमि से संबंधित नियमों का उल्लंघन प्रमुख रहे।तथ्यों के आधार पर माध्यमिक शिक्षा परिषद की मान्यता समिति की 4 सितंबर 2024 को आयोजित बैठक में यह प्रस्ताव पारित किया गया कि विद्यालय की मान्यता प्रत्याहित की जाए।
सम्बंधित जांच रिपोर्ट के आधार पर शिक्षा विभाग की बैठक 18 नवम्बर 2024 को विशेष सचिव की अध्यक्षता में आयोजित की गई थी। शासन स्तर पर विचार विमर्श के उपरांत 3 दिसंबर 2024 को विस्तृत जांच आख्या तलब की गई, जो मार्च 2025 में शासन को प्राप्त हुई। इस सम्यक विचारोपरांत 28 जुलाई को राज्यपाल की स्वीकृति प्राप्त होने के बाद विद्यालय की हाईस्कूल एवं इंटर विज्ञान वर्ग की मान्यता रद्द करने का आदेश जारी किया गया।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

संदिग्ध परिस्थितियों में कुएं से मिला महिला का शव

संदिग्ध परिस्थितियों में कुएं से मिला महिला का शव खेतासराय, जौनपुर।  डॉ. सुरेश कुमार तहलका 24x7              क्षेत्र...

More Articles Like This