खनन में लिप्त ट्रैक्टर की चपेट में आने से युवक की मौत, ग्रामीणों ने किया चक्का जाम
पिंडरा, वाराणसी।
नितेश गुप्ता
तहलका 24×7
फूलपुर थाना क्षेत्र के नेशनल हाई-वे पर रघुनाथपुर स्थित टेढ़वा पुल के पास ट्रैक्टर के धक्के से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश दिखा। घटना दोपहर 2 बजे की बताई जाती है। घटना के बाद सायं सवा 5 बजे ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए।

बताते है कि इसी थाना क्षेत्र के बेलवा बड़ेपुर निवासी विकास कुमार अपनी दादी को चमरहा शिवपुर पहुंचाने के बाद बाइक से घर आ रहा था, जगदीशपुर से होते हुए टेढ़वा पुल के पास हाई-वे पर चढ़ रहा था कि विपरीत दिशा से काफी तेज गति व लापरवाही पूर्वक खनन का कार्य में लगी ट्रैक्टर बाइक को अपने चपेट में लेते हुए गड्ढे में पलट गई। ट्रैक्टर के नीचे दबने से युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। ग्रामीणों ने ट्रैक्टर के नीचे दबे शव को किसी तरह बाहर निकाला।

बिना नंबर के ट्रैक्टर से हुई घटना पर परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था। घटना के बाद चालक भाग निकला। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों व परिजनों ने ट्रैक्टर चालक की गिरफ्तारी व मुआवजा की मांग को लेकर चक्का जाम कर दिया।मृतक की पहचान विकास पटेल पुत्र राम किशुन पटेल (22) बेलवा बडेपुर निवासी के रुप में हुई। विकास दो भाइयों में सबसे बड़ा था। बंटाई पर खेती का काम करता था। माता-पिता के अलावा एक बहन भी है। घटना की सूचना मिलते ही फूलपुर पुलिस मौके पर पहुंच गई।

क्षेत्रीय लोगों द्वारा आरोप लगाया गया कि पुलिस खनन का कार्य कराती है और खनन के कार्य में लिप्त ट्रैक्टर वाले तेज गति से ट्रैक्टर चलाते हैं, जिससे आए दिन दुर्घटना होती रहती है। घटना स्थल पर भाजपा विधायक डॉ. अवधेश सिंह, जिला उपाध्यक्ष पवन सिंह व कांग्रेस नेता शांतनु राय मौके पर पहुंचे और परिजनों से मिलकर हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया।








