26.1 C
Delhi
Tuesday, September 23, 2025

खेत में छुट्टा जानवर आने पर बजेगा हूटर, आएगा किसान के मोबाइल पर अलर्ट मैसेज 

खेत में छुट्टा जानवर आने पर बजेगा हूटर, आएगा किसान के मोबाइल पर अलर्ट मैसेज 

स्पेशल डेस्क।
रविशंकर वर्मा 
तहलका 24×7
                   उत्तर प्रदेश में आवारा पशुओं के आतंक से किसान काफी परेशान हैं। गेहूं कटाई का मौसम चल रहा है, इस वक्त भी किसान अपनी तैयार उपज को इन जानवरों से बचाने के लिए खेतों पर पहरा देने को मजबूर हैं। ऐसे में गोरखपुर के बुद्धा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी के इलेक्ट्रानिक्स एंड कम्यूनिकेशन कोर्स के छात्रों ने फसलों को आवारा पशुओं से बचाने के लिए एक नायाब तरीका निकाला है। छात्र हर्ष कुमार मिश्रा, शिवम कुमार चौरसिया, आदित्य कसौधन और अनिल कुमार चौधरी ने “इंटरनेट ऑफथिंग्स” पर आधारित एक अनोखे यंत्र को तैयार किया है।
इन छात्रों ने IOT क्रॉप रक्षक नाम के एक यंत्र का प्रोटोटाइप प्रस्तुत किया है। दावा है कि इंटरनेट ऑफ थिंग्स के तहत तैयार हुए यंत्र से खेतों में छुट्टा पशुओं द्वारा किए जा रहे फसलों के नुकसान को बचाने में काफी हद तक सहूलियत मिलेगी।इस प्रोजेक्ट से जुड़े छात्र हर्ष कुमार मिश्रा ने बताया कि वह भी किसान बैकग्राउंड से आते हैं। छुट्टा पशुओं के आतंक से काफी परेशान थे, इसलिए उन्होंने ऐसे यंत्र को बनाने का निर्णय लिया।

# ऐसे काम करेगा ये डिवाइस

इस IOT क्रॉप रक्षक में वाईफाई मॉड्यूल लगा हुआ है, यह इंटरनेट से 24 घंटे कनेक्ट रहेगी। इसमें एक सिम लगाया गया है जो हॉटस्पॉट क्रिएट करेगी और इस प्रोटोटाइप में लगे सभी डिवाइसेज को आपस में जोड़े रखेगी। साथ ही इस प्रोजेक्ट में ऊपर की तरफ एक सोलर पैनल लगाया गया है जो इस यंत्र को पर्याप्त मात्रा में ऊर्जा उपलब्ध कराएगी। इस यंत्र में एक वाइड रेंज का कैमरा लगाया गया है जिसमें नाइट विजन भी है। लिहाजा जब कोई भी पशु इस कैमरे की रेंज में आएगा।
इस यंत्र में लगे डिटेक्टर के तहत उसको डिटेक्ट करते ही हूटर अपने आप बजना शुरू कर देगा। इसके अलावा यह डिवाइस अगले ही पल उस खेत के संबंधित किसान के मोबाइल में एक एसएमएस अलर्ट भेजेगा। जिससे उस किसान को यह सूचना मिल जाएगी कि उसके खेत में कोई अनावश्यक तत्व या छुट्टा पशु प्रवेश कर चुका है। इस डिवाइस के क्षमता लगभग पांच सौ मीटर है। इस यंत्र को मौसम फ्रेंडली बनाया गया है जो बरसात के साथ-साथ अन्य सभी प्राकृतिक विषमताओं से निपटने में सक्षम है। 
प्रोजेक्ट से जुड़े छात्र शिव कुमार चौरसिया ने बताया कि इस यंत्र को 2 महीने तक एक गांव में रखकर बकायदा टेस्ट किया गया है। इसके बाद ही हमने इसको लांच किया है। डिवाइस में हमने ऐसा प्रोग्रामिंग किया है, जिससे यह किसानों तक सूचना अलर्ट को पहुंचा सकता है। साथ ही इस यंत्र में सॉइल मॉइस्चर सेंसर भी लगाया गया है जिससे खेत की नमी को मापा जा सकता है। इसमें लगे मोटर की सहायता से आप अपने खेत की सिंचाई भी कर सकेंगे। 
इस प्रोजेक्ट से जुड़े छात्र आदित्य कसौधन ने बताया कि इस यंत्र के प्रोटोटाइप को बनाने में लगभग 50 हजार का खर्च आया है। इस यंत्र में लगे सारे उपकरण बहुत ही अत्याधुनिक और हाईटेक हैं। खर्च थोड़ा ज्यादा है लेकिन इसके परिणाम बहुत ही कारगर साबित हो रहे हैं। इस डिवाइस को लगाने से किसान बहुत हद तक अपने खेतों को छुट्टा पशुओं से बचा सकेंगे।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

ग्राम पंचायत सिधाई के अक्खनसराय में दुर्गा पंडाल का शुभारंभ

ग्राम पंचायत सिधाई के अक्खनसराय में दुर्गा पंडाल का शुभारंभ शाहगंज, जौनपुर।  एखलाक खान तहलका 24x7              ...

More Articles Like This