खेत में शौच करने से मना करने पर तमंचे से किया प्रहार, हवाई फायरिंग का आरोप
पिंडरा, वाराणसी।
नितेश गुप्ता
तहलका 24×7
फूलपुर थाना क्षेत्र के नेवादा मंगारी गांव में कृष्ण देव इंटर कॉलेज के समीप खेत में शौच करने से मना करने पर युवकों ने सत्यम सिंह (25) को तमंचे की मुठिया से प्रहार कर घायल कर दिया। घटना गुरुवार की सुबह साढ़े 6 बजे की है। आरोप है कि घटना के बाद आरोपित हवाई फायरिंग करते फरार हो गए।

बताया जाता है कि खेत के मालिक सुजीत सिंह का पुत्र सत्यम सिंह सुबह अपने खेत को देखने पहुंचे तो खेत में शौच कर रहे युवकों को मना किया। दोनों युवक खड़े हो गए और सत्यम को मारने लगे, जब सत्यम ने मारपीट का विरोध किया तो तमंचा निकाल लिए और उसकी मुठिया से सत्यम के सिर पर कई बार वार कर दिया। जिससे सिर पर गंभीर चोट आई है। पीड़ित ने युवकों पर फायरिंग करने का आरोप लगाया। लेकिन पुलिस ने फायरिंग की घटना से इनकार किया। घटना के बाद दोनों युवक बाइक पर बैठकर फरार हो गए।

सूचना लगते ही इंस्पेक्टर अतुल सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।परिजनों ने आरोप लगाया कि गांव के ही एक व्यक्ति खेत में कई दिनों से गाय भैंस लाकर चरा रहा था। पुलिस इस बिंदु पर भी जांच कर रही है। क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे के द्वारा फुटेज से आरोपियों की तलाश कर रही है। इंस्पेक्टर अतुल सिंह ने बताया कि आरोपितों की पहचान कर ली गई है।जल्द ही गिरफ्तार होंगे। हवाई फ़ायरिंग की घटना से इनकार किया।








