गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर निःशुल्क हेल्थ कैंप में 718 मरीजों का उपचार
खेतासराय, जौनपुर।
डॉ. सुरेश कुमार
तहलका 24×7
गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर रविवार को हबीब हॉस्पिटल की तरफ से निःशुल्क हेल्थ मेगा कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में क्षेत्र सहित दूर-दराज के ग्रामीण इलाकों से आए कुल 718 मरीजों को निःशुल्क चिकित्सकीय परामर्श एवं उपचार का लाभ मिला। मरीजों की भारी भीड़ के साथ शिविर शाम तक चलती रही।स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान ने फीता काटकर किया।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस तरह के स्वास्थ्य शिविर समाज के अंतिम व्यक्ति तक बेहतर चिकित्सा सुविधाएं पहुंचाने का सशक्त माध्यम हैं। हबीब हॉस्पिटल द्वारा किया गया यह प्रयास सराहनीय रहा, जिससे आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग को बड़ा लाभ मिला है। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन एवं चिकित्सकों की टीम की प्रशंसा करते हुए भविष्य में भी ऐसे आयोजनों की आवश्यकता पर बल दिया।

मेगा हेल्थ कैंप में हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. अबू फैसल, नाक-कान-गला रोग विशेषज्ञ डा. हर्ष सिंह, यूरो सर्जन डा. एएच. खान, बाल रोग विशेषज्ञ डा. अल्ताफ अहमद, दंत चिकित्सक जैद खान, नेत्र रोग परीक्षक डा. वसीउल्लाह तथा स्त्री रोग एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डा. इरम फिरदोस ने मरीजों की जांच कर परामर्श दिया। इसके अलावा बीएमडी, रक्त जांच, अल्ट्रासाउंड व एक्स-रे की सुविधा पूर्ण छूट पर उपलब्ध कराई गई। जरुरतमंद मरीजों को दवाएं भी वितरित की गईं।

हॉस्पिटल के डायरेक्टर डा. एमएस खान ने शिविर में सेवाएं देने वाले सभी चिकित्सकों एवं सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अस्पताल का उद्देश्य समाज के हर वर्ग तक बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना है। डॉक्टरों द्वारा दिखाया गया समर्पण और मानवीय सेवा भाव प्रेरणादायक है। उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रशासन और क्षेत्रवासियों के सहयोग से आगे भी ऐसे जनहितकारी कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे।

शिविर के दौरान थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह, जगदंबा प्रसाद पांडेय, आलकमा खान, पूर्व प्रधान आनंद बरनवाल, दीनानाथ राजभर, हाजी नौशाद अहमद, फैज हबीब, मो. जैद, मो. सतहर, मेराज अहमद, भूपेश सिंह, हफिजुल्लाह, मोनू यादव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।








