गणतंत्र दिवस पर निकली 151 मीटर लंबी तिरंगा यात्रा, देशभक्ति में सराबोर हुई बाजार
# सेंट डेविड स्कूल, जौनपुर पत्रकार संघ की शाहगंज इकाई व पुलिस प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन
खेतासराय, जौनपुर।
डॉ. सुरेश कुमार
तहलका 24×7
गणतंत्र दिवस के अवसर पर सेंट डेविड स्कूल, जौनपुर पत्रकार संघ की शाहगंज इकाई तथा थाना खेतसराय के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को 151 मीटर लंबी भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। यात्रा को दोपहर 12 बजे विकास खंड कार्यालय से बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।यहां से यात्रा प्रारंभ होकर खुटहन मार्ग, मुख्य चौराहा से मुख्य मार्ग से होते हुए विद्यापीठ प्रांगण में पहुंचकर संपन्न हुई।

तिरंगा यात्रा के दौरान पूरा नगर देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आया। तिरंगा यात्रा देखने भारी भीड़ उमड़ पड़ी।
क्षेत्राधिकारी श्री चौहान ने राष्ट्रध्वज को नमन करते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस हमें देश की एकता, अखंडता और संविधान के प्रति निष्ठा का संदेश देता है। सभी नागरिकों से संविधान के मूल्यों को आत्मसात करने की अपील की। यात्रा में डीजे के मधुर ध्वनि में देशभक्ति के गीतों से गूंज रही थी, वहीं यात्रा में शामिल विभिन्न झाकियां शोभा बढ़ा रही थीं।

सैकड़ों की संख्या में स्कूल की छात्र छात्राएं, पुलिसकर्मी, पत्रकार, व्यापारी वर्ग व नगर के गणमान्य नागरिकों ने सहभागिता की। बच्चों के हाथों में लहराता विशाल तिरंगा और राष्ट्रभक्ति के नारों से वातावरण पूरी तरह उत्साह और गर्व से भर गया।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रुप में मौजूद रहे ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अजय सिंह ने बच्चों और प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन नई पीढ़ी में देशभक्ति, अनुशासन और राष्ट्रीय मूल्यों के प्रति जागरुकता बढ़ाने में सहायक होते हैं।

वहीं जौनपुर पत्रकार संघ शाहगंज इकाई के अध्यक्ष एखलाक ख़ान ने कहा कि गणतंत्र दिवस केवल एक पर्व नहीं, बल्कि संविधान, लोकतंत्र और राष्ट्रीय एकता के प्रति हमारी सामूहिक प्रतिबद्धता का प्रतीक है। 151 मीटर लंबी तिरंगा यात्रा के माध्यम से समाज के हर वर्ग तक देशभक्ति और राष्ट्रप्रेम का संदेश पहुंचाने का प्रयास किया गया है। उन्होंने कहा कि पत्रकार समाज को दिशा देने का कार्य करता है और ऐसे आयोजनों में सहभागिता कर राष्ट्रहित के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाता है।

समापन अवसर पर सेंट डेविड स्कूल के निदेशक रईस खान ने बताया कि तिरंगा यात्रा का मुख्य उद्देश्य आम जनमानस में राष्ट्रप्रेम की भावना को सुदृढ़ करना तथा राष्ट्रीय एकता और अखंडता का संदेश देना है। उन्होंने सभी सहयोगी संस्थाओं, पुलिस प्रशासन और नगरवासियों का आभार व्यक्त किया। यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही। पुलिस प्रशासन की सक्रिय भूमिका के चलते कार्यक्रम शांतिपूर्ण और अनुशासित ढंग से संपन्न हुआ। नगरवासियों ने तिरंगा यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया, जिससे पूरा माहौल देशभक्ति से सराबोर हो उठा।








