गणित विभाग में हुआ ऑनलाइन व्याख्यान श्रृंखला का शुभारंभ
चुनार, मिर्जापुर।
तहलका 24×7
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विश्राम सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चुनार मिर्ज़ापुर में गणित विभाग द्वारा ऑनलाइन साप्ताहिक व्याख्यान श्रृंखला का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. पी.एन. डोंगरे की अध्यक्षता में किया गया। उक्त व्याख्यान माला दिनांक 08 सितम्बर से 27 अक्टूबर 2023 तक चलेगा। उद्घाटन समारोह में मुख्य वक्ता के रूप में डॉ मनोज कुमार सिंह उपस्थित रहे।

जिन्होंने इन्वेंटरी कंट्रोल विषय पर व्याख्यान दिया। इस अवसर पर प्राचार्य ने बताया कि ऑनलाइन पढ़ाई समय की मांग है और इसके माध्यम से बच्चों को आसानी से ई-कंटेंट उपलब्ध कराया जा सकता है। उन्होंने कार्यक्रम के सफलता के लिए शुभकामनाएं प्रेषित किया। शुभारंभ सत्र में कार्यक्रम का संचालन गणित विभाग के प्रभारी एवं कार्यक्रम के संयोजक डॉ. सत्येन्द्र कुमार ने एवं धन्यवाद ज्ञापन सह-संयोजक डॉ. गुरु प्रसाद सिंह ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक गण, कर्मचारी गण एवं छात्र-छात्राएं कार्यक्रम से जुड़े रहे और व्याख्यान का लाभ उठाया।








