20.1 C
Delhi
Saturday, October 11, 2025

गांजा तस्‍कर गिरोह का भंडाफोड़, 1 करोड़ 60 लाख के गांजा संग दो गिरफ्तार

गांजा तस्‍कर गिरोह का भंडाफोड़, 1 करोड़ 60 लाख के गांजा संग दो गिरफ्तार               

सोनभद्र।
तहलका 24×7
               एसओजी, सर्विलांस टीम और शाहगंज थाना पुलिस ने संयुक्त अभियान में अंतर्जनपदीय गांजा तस्करों के एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। तस्करी के लिए विशेष रूप से तैयार किए गए डीसीएम ट्रक में बने गुप्त चैंबर से 8 क्विंटल गांजा बरामद किया। इस दौरान पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया, जबकि तीन अन्य आरोपियों को वांछित घोषित किया गया है।पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ओडिशा से लाया गया भारी मात्रा में गांजा एक डीसीएम ट्रक में छिपाकर यूपी की ओर लाया जा रहा है।
सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने शाहगंज थाना क्षेत्र के बनौरा गांव के पास रॉबर्ट्सगंज-घोरावल मार्ग पर वाहन को घेर लिया। जांच के दौरान डीसीएम ट्रक के अंदर बने चैंबर से भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ। पुलिस के अनुसार, बरामद गांजा की कीमत करीब 1 करोड़ 60 लाख रुपये आंकी गई है। पकड़े गए तस्करों की पहचान गोंडा के खोड़ारे थाना क्षेत्र के मकोईया निवासी डेविड कुमार चौरसिया और प्रतापगढ़ के अंतू थाना क्षेत्र के पंडित का पुरवा निवासी जगमोहन के रूप में हुई। इसके अलावा उनके तीन अन्य साथी बबलू, कादिम अली और सिद्धि विनायक फरार हैं।
एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर अंतर्जनपदीय नेटवर्क का हिस्सा हैं, जो गांजा तस्करी में लिप्त थे। गिरोह के सदस्य विशाखापत्तनम तक हवाई यात्रा से पहुंचते थे और वहां से सड़क मार्ग के जरिए ओडिशा जाते थे, जहां डीसीएम ट्रक में गांजा लोड कर यूपी लाया जाता था। ट्रक की लोकेशन देने के लिए तस्करों के साथी आगे चलते थे, जिससे किसी भी पुलिस जांच से बचा जा सके।
लगातार हो रही गांजा तस्करी के मामलों पर पुलिस कार्रवाई को बड़ी सफलता माना जा रहा है। एसपी अशोक कुमार मीणा ने टीम को 25 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि जनपद में नशे के कारोबार को पूरी तरह खत्म करने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है, जबकि फरार तस्करों की तलाश में पुलिस की कई टीमें दबिश दे रही है।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

करवा चौथ: सुहागिनों ने अर्घ्य देकर किया ब्रत का पारण

करवा चौथ: सुहागिनों ने अर्घ्य देकर किया ब्रत का पारण पिंडरा, वाराणसी। नितेश गुप्ता तहलका 24x7              ...

More Articles Like This