26.7 C
Delhi
Thursday, May 2, 2024

गाजीपुर : चोरी की तीन बाइक के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार

गाजीपुर : चोरी की तीन बाइक के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार

खानपुर।
अंकित मिश्रा 
तहलका 24×7 
             क्षेत्र के बहेरी (साईं की तकिया) के पास सें चोरी की मोटरसाईकिल के साथ चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर चालान न्यायालय भेज दिया।
तहलका प्रतिनिधि के अनुसार क्षेत्र के बहेरी (साईं की तकिया) के पास खानपुर थानाध्यक्ष संजय मिश्रा मय फ़ोर्स चेकिंग अभियान चला रहे थे कि पतरही के तरफ से तीन बाइक पर सवार चार युवकों कों आता देख उन्हें रुकने का इशारा किया तो पुलिस को देख अभियुक्त गाड़ी मोड़ भागने की कोशिश करने लगें इतने में तीनों आपस में टकराकर गिर पड़े। और युवकों को गिरता देख पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।और उनसे गाड़ियों के कागजात दिखाने के लिए कहा गया तो उनके पास एक भी कागजात नहीं मिले।
युवकों सें कड़ाई सें पूछताछ करने पर बताया कि हम लोग गाड़ियों की चोरी करते है फिर उसे दूसरे जनपद में बेच देते है। इसी क्रम में युवकों ने अपना नाम, चंद्रशेखर सिंह उर्फ़ चिथडू सिंह पुत्र रामशंकर सिंह निवासी बरहपुर थाना चन्दवक जिला जौनपुर, राहुल यादव पुत्र राम समुझ यादव निवासी सिधौना पचुरखवा थाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ़, राजकुमार राजभर पुत्र विर्सजन राजभर निवासी कोपा पतरहीं थाना चंदवक जिला जौनपुर एंव मनीष यादव पुत्र स्व. दीपराज यादव निवासी अहलादपुर थाना खानपुर जनपद गाज़ीपुर बताया। थानाध्यक्ष खानपुर संजय मिश्रा ने बताया की चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर सम्बंधित धाराओं में जेल भेज़ दिया गया है।
इन अभियुक्तों में जौनपुर जिले के चन्दवक क्षेत्र के बरहरपुर निवासी चंद्रशेखर सिंह के खिलाफ कुल सात मुकदमे पंजीकृत है जिसमें जौनपुर समेत सोनभद्र व गाज़ीपुर जिले में मुकदमा पंजीकृत है। वहीं राहुल के खिलाफ दो मुकदमे दर्ज है जिसमें खानपुर थाने व आजमगढ़ जनपद के देवगांव थाने में दर्ज है। इन अभियुक्तों के और भी आपराधिक इतिहास खगाले जा रहें है।गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष खानपुर संजय मिश्रा व चौकी प्रभारी सिधौना फूलचंद पांडेय, का. आकाश सिंह, का. रिंकू कुमार, का. शमशेर सिंह, का. सूरज बिंद, का. धर्मेंद्र पटेल, का. रवि कुमार शामिल रहें।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37175610
Total Visitors
660
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

अनुशासनहीनता में डा. सिद्धार्थ पार्टी से निष्कासित

अनुशासनहीनता में डा. सिद्धार्थ पार्टी से निष्कासित जौनपुर।  गुलाम साबिर  तहलका 24x7               बहुजन समाज पार्टी के...

More Articles Like This