घर में गैस सिलेंडर फटने से धमाका, पांच की मौत
अयोध्या।
तहलका 24×7
जनपद के पूराकलंदर थाना क्षेत्र के पगला भारी गांव में बीती रात एक घर में जोरदार धमाके के साथ मकान ढह गया। हादसे में अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई अन्य के दबे होने की आशंका जताई जा रही है।हादसा पप्पू गुप्ता के मकान में होना बताया जा रहा है, जो गांव के बाहर खेत में बना है।

धमाका इतना जबरदस्त था कि आसपास के घरों और दुकानों की दीवारें तक हिल गईं। सूचना मिलते ही उच्च अधिकारी और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंचकर राहत व बचाव कार्य शुरु कर दिया गया। मलबे में दबे लोगों को निकालने का प्रयास जारी है। घायलों को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। सीओ देवेश चतुर्वेदी ने बताया कि शुरुआती जांच में हादसे की वजह घरेलू गैस सिलेंडर का फटना प्रतीत हो रहा है।

स्थानीय लोगों के अनुसार, धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पुलिस, प्रशासन और फायर ब्रिगेड की टीमें सतर्कता से राहत कार्य में जुटी हैं। प्रशासन ने हादसे के कारणों की गहन जांच शुरु कर दी है। घटना के बाद गांव में भय और शोक का माहौल बना हुआ है। पुलिस के अनुसार मृतकों में दो पुरुष और तीन बच्चे शामिल हैं। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया जारी है।