चंदौली पुलिस ने 45 किलो गांजा के साथ तीन तस्करों को किया गिरफ्तार
चंदौली।
तहलका 24×7
स्थानीय पुलिस ने तीन गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया। इनके पास से 45 किलो से अधिक गांजा बरामद हुआ। बाजार में गांजे की कीमत करीब सात लाख रुपये बताई जा रही है। तस्कर पुलिस से बचने के लिए गांजे को लक्जरी कार में रखकर उड़ीसा से प्रयागराज ले जा रहे थे। पुलिस तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है

चंदौली में पुलिस इन दिनों मादक पदार्थ की तस्करी के खिलाफ अभियान चला रखा है। इसके लिए बिहार, यूपी बॉर्डर पर लगातार चेकिंग चल रही है। बुधवार को सैयद राजा कोतवाली पुलिस बॉर्डर पर गाड़ियों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान बिहार की तरफ से आ रही एक लग्जरी कार की चेकिंग की गई। इस कार से 45 किलो गांजा मिला।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार हुए आरोपी प्रयागराज और प्रतापगढ़ के रहने वाले हैं। वे लोग गांजे को उड़ीसा से प्रयागराज ले जा रहे थे।पुलिस अब उस शख्स की तलाश में जुटी है, जिसे इस गांजे की खेप को डिलीवर करना था। पुलिस का कहना है कि जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।

इस मामले पर चंदौली के एसपी सुखराम भारती ने बताया कि बिहार, यूपी बॉर्डर पर चेकिंग के दौरान एक लक्जरी कार से 45 किलो गांजा बरामद किया है। इसे लग्जरी कार से उड़ीसा से प्रयागराज ले जाया जा रहा था। कार में सवार तीन लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।








