13.1 C
Delhi
Wednesday, January 28, 2026

जेसीआई जूनियर जेसी विंग ने ‘द ड्रीमर’स कैनवास’ से बच्चों को दी रचनात्मक उड़ान

जेसीआई जूनियर जेसी विंग ने‘द ड्रीमर’स कैनवास’से बच्चों को दी रचनात्मक उड़ान

# कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में रंगों के माध्यम से सपनों को मिली नई पहचान

शाहगंज, जौनपुर।
एखलाक खान 
तहलका 24×7 
             जेसीआई शाहगंज सिटी की जूनियर जेसी विंग द्वारा ‘द ड्रीमर’स कैनवास – ड्रॉ योर ड्रीम्स, कलर योर विज़न’ कार्यक्रम का आयोजन कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में किया गया। इस रचनात्मक पहल का उद्देश्य बच्चों की कल्पनाशक्ति को प्रोत्साहित करना तथा उन्हें आत्म-अभिव्यक्ति का सशक्त मंच प्रदान करना रहा।
कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने शिक्षा, समाज, प्रकृति एवं अपने भविष्य से जुड़े विषयों पर आकर्षक और भावपूर्ण चित्र बनाकर अपने सपनों को कैनवास पर उकेरा। बच्चों की कलात्मक प्रतिभा और आत्मविश्वास को देखकर उपस्थित अतिथियों एवं शिक्षकों ने सराहना की। वार्डन एकता नीलम ने कहा कि इस प्रकार के रचनात्मक कार्यक्रम बच्चों के आत्मविश्वास को बढ़ाने के साथ उनमें नवाचार, सकारात्मक सोच एवं रचनात्मक दृष्टिकोण का विकास करते हैं। जेजे सदस्यों ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें अपनी प्रतिभा को निरंतर निखारने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागी बच्चों को शुभकामनाएं दी। आयोजन को सफल बनाने में विद्यालय की किरण मौर्य, अल्पना सिंह, प्रियंका सिंह सहित अन्य स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।इस अवसर पर जेसीआई शाहगंज सिटी के अध्यक्ष विवेक सोनी, जूनियर जेसी सचिव दुर्गेश चौरसिया, आयुष कसेरा, कार्यक्रम संयोजक सुजल मोदनवाल, ऋषि अग्रहरि, अभिषेक अग्रहरि, विनायक अग्रहरि, दीपक सिंह, पूर्व अध्यक्ष सौरभ सेठ उपस्थित रहे।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

सरकारी संस्थाओं और स्कूलों में शान से फहरा तिरंगा

सरकारी संस्थाओं और स्कूलों में शान से फहरा तिरंगा पिंडरा, वाराणसी। नितेश गुप्ता  तहलका 24x7                ग्रामीण...

More Articles Like This