26.1 C
Delhi
Tuesday, September 23, 2025

जौनपुर : ऑनलाइन व्यापार के बढ़ते चलन से व्यापारियों पर आर्थिक संकट

जौनपुर : ऑनलाइन व्यापार के बढ़ते चलन से व्यापारियों पर आर्थिक संकट

तेजीबाज़ार।
संदीप गुप्ता
तहलका 24×7
                 क्षेत्र के दुर्गावती देवी शिक्षण संस्थान प्रांगण में व्यापारी बंधुओं की संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें तमाम व्यापारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मछलीशहर तहसील के व्यापार मंडल अध्यक्ष विश्वामित्र गुप्ता रहे। कार्यक्रम का संचालन कर रहे संदीप गुप्ता पत्रकार ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विश्वामित्र गुप्ता ने अपने संबोधन में व्यापारियों के हित की बात कही और इन्होंने लोगों से ऑनलाइन खरीददारी ना करने की अपील करते हुए कहा कि आज ऑनलाइन व्यापार के बढ़ते दायरे का दंश व्यवसाई झेल रहे हैं , हम लोग एक व्यापारी है, हमारे परिवार का भरण-पोषण हमारे व्यापारिक कर्मों द्वारा ईमानदारी से कमाये हुए धनों से होता है, और हम सदैव सामाजिक जीवन जीने वाले सामाजिक कार्यकर्ता की तरह समर्पित रहते है, यदि हमारे नियमित ग्राहक को हमारे द्वारा बेची जा रही सामग्री को लेने के लिये पैसा रुपया नहीं होता है तब भी हम उन्हे उधार रुप में सामानों को उपलब्ध कराते हैं, कभी-कभी उनकी आकस्मिक जरूरतों में आर्थिक मदद भी उपलब्ध करा देते है।

हम व्यापारी क्षेत्रीय सामाजिक धार्मिक कार्यक्रमों में भी आर्थिक सहयोगी भी बनते है। कुल मिलाकर ईमानदार व्यापारी सामाजिक जीवन जीने वाले कर्मकार है। इधर कुछ सालों में हमारे व्यापार मन्दे हो गये है हमारे परिवार व समाज के लोगों द्वारा ऑन-लाइन सामानों की खरीददारी करने का चलन बढ़ गया है। आजकल लोग घर बैठे जरुरत के सामानों को आनलाइन ही मंगा ले रहे हैं हम आप सभी लोग रोज देखते है डिलेवरी ब्वाय रोज सुबह से शाम तक हमारे क्षेत्र में घर-घर सामानों की डिलेवरी कर रहा है और हमारे फुटकर बिक्रेता दुकाने लगा कर ग्राहक खोजते रहते है, ग्राहक के आने पर ईश्वर का रुप समझते है उनका सम्मान करते है, सामानों की शुद्धता की गारन्टी भी लेते है किसी कारण सामान में डिफेक्ट हो तो वापसी की गारन्टी भी देते है, फिर भी लोग ऑनलाइन व्यापार की ओर बढ़ रहे है। हम सभी व्यापारी समाज के परिवारों में भी ऑनलाइन खरीददारी का प्रचलन बढ़ गया है ऐसे में निश्चित ही हमारे फुटकर व्यापारी भारी संकट में फँस गये है।

इन्होंने लोगों से अपील किया कि आप जो भी खरीदे अपने मार्केंट या नजदीकी व्यापारियों से ही खरीदें जिससे एक बड़े समाज का रुतबा वा सामाजिक समरसता बनाये रखने वाले व्यापारी समाज को मदद मिल सके।हम व्यापारी हर प्रकार की सुविधा सेवा संकल्प के साथ आप का स्वागत करने हेतु अपने व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर आप सभी का इन्तजार कर रहे है। इस मौके पर जितेन्द्र कुमार, अनिल कुमार गोलन, सन्तोष कुमार गुप्त, दीप कुमार केशरी, आजम राइन, अली अहमद, हरिशंकर यादव, गनेश कुमार, दिनेश कुमार आदि उपस्थित रहे।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

ग्राम पंचायत सिधाई के अक्खनसराय में दुर्गा पंडाल का शुभारंभ

ग्राम पंचायत सिधाई के अक्खनसराय में दुर्गा पंडाल का शुभारंभ शाहगंज, जौनपुर।  एखलाक खान तहलका 24x7              ...

More Articles Like This