जौनपुर और मिर्जापुर में नकल करते पकड़े गए तीन छात्र
# इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से परीक्षा देते पकड़ी गई एक छात्रा
जौनपुर।
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
तहलका 24×7
ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (टीजीटी) की परीक्षा के दूसरे दिन रविवार को भी जौनपुर और मिर्जापुर में तीन नकलची पकड़े गए। शनिवार को भी तीन नकलची पकड़े गए थे। जौनपुर में राजा श्रीकृष्ण दत्त पीजी कॉलेज में पहली पाली की परीक्षा में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से नकल करते छात्रा पकड़ी गई। प्राचार्य एंव केंद्र अध्यक्ष डॉ. अखिलेश्वर शुक्ल ने छात्रा को पुलिस के हवाले कर दिया।

वहीं शिया इंटर कॉलेज केंद्र में नकल सामग्री के साथ एक परीक्षार्थी पकड़ा गया। पुलिस छात्र को कोतवाली ले गई। प्रधानाचार्य की तहरीर पर पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है। जिला विद्यालय निरीक्षक राज कुमार पंडित ने बताया कि पकड़े गए दोनों नकलचियों पर मुकदमा दर्ज कराया गया है।









