36.7 C
Delhi
Monday, May 20, 2024

जौनपुर : कार्तिक पूर्णिमा पर हजारों श्रद्धालुओं ने लगाई गोमती लगाई डुबकी

जौनपुर : कार्तिक पूर्णिमा पर हजारों श्रद्धालुओं ने लगाई गोमती लगाई डुबकी

# पिलकिछा घाट पर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन 

खुटहन। 
मुलायम सोनी 
तहलका 24×7 
                कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं ने पिलकिछा के तिलवारी घाट पर गोमती नदी में हजारों श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई है। ऐसी मान्यता है कि भगवान राम सीता को लंका से वापस लेकर अयोध्या को लौटते समय यहां तिल भर रुके थे। इसी कारण इस घाट का नाम तिलवारी पड़ा। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं द्वारा गोमती नदी में स्नान किया जाता है और लगने वाले मेले तरह तरह के कृषि के सामानों व बच्चों के लिए खिलौनों कि खरीददारी की जाती है।

# मेले में 450 मरीजों का हुआ उपचार

कार्तिक पूर्णिमा पर पिलकिछा घाट के ऐतिहासिक मेले में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 450 मरीजों को निश्शुल्क उपचार व दवाएं वितरित किया गया। शिविर का अध्यक्षता बृजेश बजरंग दल सयोंजक बृजेश दूबे व समाजसेवी डॉ अभिषेक शर्मा के सौजन्य से किया गया। जिसमें वैष्णवी बाल चिकित्सालय बदलापुर एवं सत्यम आई केयर खुटहन के डा प्रशांत, डा इंदल जनरल फिजिकल, डॉ संतोष विश्वकर्मा नेत्र रोग विशेषज्ञ द्वारा मरीजों का उपचार किया गया। अमित उपाध्याय,आनन्द, विनीत आदि का विशेष सहयोग रहा। आयोजक बृजेश दूबे व अभिषेक शर्मा ने चिकित्सकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37434842
Total Visitors
582
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

कोतवाली प्रभारी तारकेश्वर राय लाइन हाजिर 

कोतवाली प्रभारी तारकेश्वर राय लाइन हाजिर  शाहगंज, जौनपुर।  सौरभ आर्य  तहलका 24x7               कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रहे...

More Articles Like This