31.7 C
Delhi
Monday, May 13, 2024

जौनपुर : चोरी का खुलासा जल्द से जल्द न हुआ तो प्रदर्शन को होंगे बाध्य- शुभ सेठ

जौनपुर : चोरी का खुलासा जल्द से जल्द न हुआ तो प्रदर्शन को होंगे बाध्य- शुभ सेठ

# सैकड़ों की संख्या में सर्राफा व्यापारियों ने एसडीएम को सौंपा पत्रक

केराकत।
विनोद कुमार
तहलका 24×7
                बीते सोमवार की रात मुन्ना अलंकार मंदिर देवकली में हुई भीषण चोरी में दो लाख नगदी समेत लगभग पच्चीस लाख के आभूषण चोर उठा ले गए थे। घटना के पांच दिन बीत जाने के बाद भी खुलासा करने में पुलिस असफल रही है चोरी का खुलासा न होने पर शनिवार की सुबह सर्राफा व्यापारियों फूटा गुस्सा तो सैकड़ों की संख्या में उपजिलाधिकारी माज अख्तर व प्रभारी निरीक्षक संजय वर्मा को पत्रक सौप चोरी की खुलासे की बात को कही।

बता दे कि मुन्ना अलंकार मंदिर के प्रोपराइटर विनोद सेठ कस्बा केराकत मुहल्ला नालापार के निवासी है। वहीं मीडिया से बात करते हुए सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष शुभ सेठ ने बताया कि हम लोगो ने उपजिलाधिकारी व प्रभारी निरीक्षक से पत्रक के माध्यम से बताया गया कि चोरी की जांच एसओजी गठित कर जल्द से जल्द खुलासा कराया जाय नहीं तो हम सभी विरोध प्रदर्शन को बाध्य होंगे क्योंकि चोरी को लेकर व्यापारियों में भरी रोष व्याप्त हैं और अगर जरूरत पड़ी तो उच्चाधिकारियों तक भी पहुंचेंगे। इस अवसर परपप्पू सेठ, निहाल सेठ, वीरू सेठ, संतोष कुमार सेठ, भानु सेठ, आनंद सेठ, सुनील सेठ पूल्लू, आशीष सेठ विक्की, राकेश सेठ, सुनील सेठ, संजय सेठ, मनोज कमलापुरी, नपा अध्यक्ष विजय गुप्ता, अजित गुप्ता, विनोद सेठ, प्रमोद सेठ, बबलू सेठ, नीरज सेठ, अजय जायसवाल समेत सैकड़ों की संख्या में सर्राफा व्यापारी उपस्थित रहे।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37350842
Total Visitors
273
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

भागवत कथा के दूसरे दिन श्रोताओं की उमड़ी भीड़ 

भागवत कथा के दूसरे दिन श्रोताओं की उमड़ी भीड़  खेतासराय, जौनपुर। अजीम सिद्दीकी  तहलका 24x7                 शेखपुर...

More Articles Like This