44 C
Delhi
Monday, May 20, 2024

स्कार्पियो सवार बदमाशों ने रिकवरी एजेंट से दो लाख रुपये लूटकर फरार

स्कार्पियो सवार बदमाशों ने रिकवरी एजेंट से दो लाख रुपये लूटकर फरार

वाराणसी। 
नीतेश गुप्ता 
तहलका 24×7
              चौबेपुर थाना क्षेत्र के पनिहारी गांव के समीप स्कार्पियो सवार बदमाशों ने कैश रिकवरी एजेंट से दो लाख रुपये लूट कर फरार हो गए। बदमाशों ने रिकवरी एजेंट की कार को ओवरटेक किया फिर लूट की घटना को अंजाम दिया और कैथी टोल प्लाजा की तरफ भागे। पुलिस गाड़ी नंबर के जरिये बदमाशों की तलाश में जुटी है।
कोतवाली थाना क्षेत्र के विशेश्वरगंज निवासी अजय श्रीवास्तव आरएल कंपनी में कैश रिकवरी एजेंट हैं। अजय और उनके एक अन्य साथी बलिया कैश रिकवरी के लिए कार से गए थे। शाम को बलिया से कैश लेकर वाराणसी आ रहे थे। गाजीपुर में एक जगह कार रोकते हुए जलपान किया। इसके बाद गाजीपुर वाराणसी हाईवे से आने लगे। रात साढ़े नौ बजे के आसपास कैथी टोल प्लाजा से कार जैसे ही आगे बढ़ी और लगभग दस किमी का सफर तय करते हुए पनिहारी पहुंची थी कि सुनसान स्थान देखते हुए पीछे से काले रंग की स्कार्पियो ओवर टेक कर रोक लिया।
अजय श्रीवास्तव और उनके साथी कुछ समझ पाते कि स्कार्पियो से उतरे तीन से चार की संख्या में युवकों ने असलहा सटा दिया और दो लाख नकदी लूटकर फरार हो गए। बदमाशों द्वारा आभूषण भी लूटने का आरोप है।
क्राइम ब्रांच और चौबेपुर पुलिस की तफ्तीश में सामने आया कि स्कार्पियो सवार बदमाश रिकवरी एजेंट के पीछे सैदपुर से ही लगे हुए थे। कैश के बारे में सटीक मुखबिरी हुई है। आंशका है कि बलिया से ही किसी ने मुखबिरी की। पुलिस के अनुसार बदमाशों की तलाश में पुलिस की टीमें चौबेपुर से लेकर गाजीपुर तक दबिश दे रही है।
सरवणन टी, एडीसीपी वरूणा जोन ने बताया कि नकदी लूट की सूचना पर पुलिस की टीमें टोल प्लाजा के सीसी कैमरों को खंगाल रही है। बदमाशों के पीछे पुलिस की एक टीम गाजीपुर भी गई है। आशंका है कि वारदात के बाद बदमाशा गाजीपुर की ओर ही भागे हैं। हाइवे के होटल, ढाबा समेत अन्य स्थलों के सभी सीसी कैमरों को खंगाला जा रहा है।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37437865
Total Visitors
503
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

कोतवाली प्रभारी तारकेश्वर राय लाइन हाजिर 

कोतवाली प्रभारी तारकेश्वर राय लाइन हाजिर  शाहगंज, जौनपुर।  सौरभ आर्य  तहलका 24x7               कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रहे...

More Articles Like This