जौनपुर : धीमी साइकिल रेस के जरिए बच्चों को किया गया जागरूक
# यातायात सुरक्षा के मद्देनजर मॉडर्न जूनियर हाईस्कूल में आयोजित हुआ कार्यक्रम
सुईथाकलां।
मो आसिफ
तहलका 24×7
बुधवार को क्षेत्र अंतर्गत बड़ागांव स्थित मॉडर्न जूनियर हाई स्कूल के प्रांगण में धीमी साइकिल रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मॉडर्न स्कूल के लगभग 30 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग लिया। धीमी साइकिल रेस के कार्यक्रम में कुल 10 राउंड का प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।

विद्यालय के प्रबंधक अब्बास मेहंदी ने बताया कि इस प्रतियोगिता से यातायात के दिशा निर्देश द्वारा छात्र-छात्राओं को जागरुक करने का प्रयास किया गया और बच्चों के अंदर प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों का व्यक्तित्व विकास विकास होता है। इस कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के छात्र छात्राओं समेत प्रधानाध्यापक रामचरण, हसन मेहंदी, दिनेश कुमार, धर्मेंद्र कुमार, मनीष कुमार व विद्यालय की तमाम अध्यापिकाएं उपस्थित रह कर प्रतिभाग करने वाले बच्चों का उत्साहवर्धन किया। इस प्रतियोगिता में आरुषि, हुसैन हैदर, मिर्ज़ा फिज़्ज़ा व नूरुल हक़ अंसारी प्रथम रहे।