44 C
Delhi
Saturday, May 18, 2024

जौनपुर : निकाय चुनाव के मद्देनजर सपा जिला संचालन समिति की बैठक सम्पन्न 

जौनपुर : निकाय चुनाव के मद्देनजर सपा जिला संचालन समिति की बैठक सम्पन्न 

जौनपुर।
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
तहलका 24×7
              समाजवादी पार्टी कार्यालय पर निकाय चुनाव चुनाव के मद्देनजर जिला संचालन समिति की विशेष बैठक आयोजित की गई। जिसमें जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव ने बैठक को सम्बोधित करते हुए बताया कि प्रदेश और राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देश पर यह बैठक बुलाई गई है।
उन्होंने बताया कि नगर पालिका/नगर पंचायत और वार्ड के सभासद के प्रत्याशी के चयन आरक्षण आने के बाद किया जाना है। जिसमें जिले के विधायक समेत सभी पूर्व जनप्रतिनिधियों को चुनाव संचालन समिति मे रखा गया है और उनके सुझाव तथा अपने विधानसभा क्षेत्र में आने वाले नगर पंचायत व नगर पालिका के आवेदकों मे सामंजस्य बनाकर एक आवेदक को प्रत्याशी घोषित किया जाना है। नगर पालिका अध्यक्ष में भी यही लागू करने का प्रयास किया जायेगा अगर सहमति नहीं हो पाने पर तीन नामों को राष्ट्रीय नेतृत्व में भेजा जायेगा।
समाजवादी पार्टी एकजुटता के साथ मजबूती से यह चुनाव लड़ने का काम करेंगा। वहीं उन्होंने चुनाव आयोग द्वारा वोट बढ़ाने के लिए दिए गए तिथि पर बूथ स्तर तक लग कर वोट बढ़ाने का कार्य करें। वहीं बैठक के बाद कार्यालय पर मल्हनी विधायक लकी यादव के जन्मदिन के अवसर पर सभी नेताओं ने केक कटवाकर बधाई शुभकामनाएं दिया। बैठक में मुख्य रूप से विधायक तूफानी सरोज, लकी यादव, पूर्व विधायक लंलन प्रसाद यादव, शैलेंद्र यादव ललई, श्रीराम यादव, राजनरायन बिन्द, दीपचन्द सोनकर, सुषमा पटेल, कैलाश सोनकर, राजबहादुर यादव, राकेश मौर्या, श्याम बहादुर पाल, राहुल त्रिपाठी, राजेश यादव, कलीम अहमद, कमालुद्दीन अंसारी, मौजूद रहे। संचालन जिला महासचिव हिसामुद्दीन शाह ने किया।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37409810
Total Visitors
350
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

अशक्त एवं वृद्ध लोगों ने किया पोस्टल बैलेट से मतदान

अशक्त एवं वृद्ध लोगों ने किया पोस्टल बैलेट से मतदान पिंडरा, वाराणसी। नीतेश गुप्ता  तहलका 24x7               ...

More Articles Like This