जौनपुर : बंद पड़े मकान का ताला तोड़कर चोरों ने किया लाखों का माल पार
मीरगंज।
रविशंकर वर्मा
तहलका 24×7
असवां गांव में बृहस्पतिवार की रात चोर बंद पड़े मकान का ताला तोड़कर दो परिवार का लाखों का सामान उठा ले गए। जानकारी मिलने पर पुलिस जांच में जुटी है।

असवां गांव निवासी राकेश कुमार मिश्र व अच्छे लाल मिश्र का परिवार रहता है। दोनों परिवार मुंबई में रहते हैं। घर में ताला बंद रहता है। इसी का फायदा उठाकर चोर मकान के मुख्य गेट का ताला तोड़कर घर में दाखिल हो गए। इसके बाद वहां से चार बक्से उठा ले गए। रेलवे लाइन की उत्तर तरफ ले जाकर अरहर के खेत में बाक्स का ताला तोड़ा। दो बक्से प्राथमिक विद्यालय परिसर में मिले। उसमें रखे जेवरात व अन्य सामान व कपड़े उठा लए गए। घर की मालकिन रेनू देवी पत्नी अच्छे लाल ने मोबाइल फोन पर बात करने पर बताया कि मेरे बक्से में तीन तोला का हार, सिकड़ी, पेटी, सोने की अंगूठी,चांदी का पायल आदि रखा था। उनका कहना था कि करीब करीब छह लाख से अधिक का सामान चोर ले गए हैं।

घर के अंदर रखी आलमारी को भी चोरों ने खंगाला है। राकेश कुमार मिश्र का क्या सामान गया है इसकी जानकारी नहीं हो पाई। उन्होंने कहा कि मां घर पर पहुंच रही हैं, तभी पता चल पाएगा। 15 दिन पूर्व गांव के ऋषिकेश मिश्र का घर चोरों ने खंगाला। प्रभारी निरीक्षक दीपेंद्र सिंह का कहना है मकान काफी दिन से बंद है। चोरी की सूचना पर पुलिस पहुंच कर मामले की जांच कर रही है।








