32.1 C
Delhi
Tuesday, September 16, 2025

जौनपुर : मतदाता सूची से मतदाताओं के नाम काटने का आरोप

जौनपुर : मतदाता सूची से मतदाताओं के नाम काटने का आरोप

मुंगरा बादशाहपुर।
दीपक श्रीवास्तव
तहलका 24×7
                   निकाय चुनाव में नगर पालिका अध्यक्ष की कुर्सी पर अपना आधिपत्य जमाने हेतु वर्ग विशेष के मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से काटे जाने का प्रकरण अब तूल पकड़ता जा रहा है जिसकी जांच की मांग के लिए अब आवाजें मुखर हो रही है।
मतदाता सूची में जाति एवं वर्ग विशेष के मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से विलुप्त कराने हेतु बीएलओ पर अनाधिकृत रूप से दबाव बनाया गया। जिसकी सूचना मिलने पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष कपिल मुनि गुप्त ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर इसकी जांच कराने की मांग की। जिसे गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने एसडीएम मछली शहर को जांच कराने का निर्देश दिया।
एसडीएम के निर्देश पर बीएलओ द्वारा किए गए स्थलीय सत्यापन में जिन लोगों का नाम मतदाता सूची से विलुप्त कराने का दबाव बनाया गया था वह अपने घरों पर मौजूद मिले। इस सम्बन्ध में पूछे जाने पर एक बीएलओ ने नाम प्रकाशित नहीं करने पर बताया कि हमारे वार्ड में लगभग सौ लोगों के नाम मतदाता सूची से विलुप्त कराने हेतु चिंहित किया गया था। जिसकी जांच करने पर सभी मतदाता मौजूद मिले जिसकी आख्या भेजी गई है।
वहीं इस बाबत सपा नेता तहसीमुल हक बन्ने, सपा नगर अध्यक्ष तमजीद अशरफ ने इसे गहरी साजिश करार देते हुए कहा कि यदि मतदाता सूची से मौजूदा लोगों का नाम विलुप्त किया गया तो सपा सड़कों पर उतर जाएगी। जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष कपिल मुनि गुप्त ने बताया कि साजिश के तहत जाति एवं वर्ग विशेष के मतदाताओं का नाम विलुप्त कराने का प्रयास किया गया था। जिसका स्थलीय सत्यापन के दौरान पर्दाफाश हो गया।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

48 घंटे बाद भी नहीं दर्ज हो सका केस, देर रात पहुंचे उच्चाधिकारियों की जांच

48 घंटे बाद भी नहीं दर्ज हो सका केस, देर रात पहुंचे उच्चाधिकारियों की जांच # पटखौली गांव में सत्ता...

More Articles Like This