26 C
Delhi
Thursday, November 13, 2025

जौनपुर : मदरसा एजाजुल उलूम का वार्षिकोत्सव धूमधाम से सम्पन्न 

जौनपुर : मदरसा एजाजुल उलूम का वार्षिकोत्सव धूमधाम से सम्पन्न 

# परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को किया गया सम्मानित 

खेतासराय।
अज़ीम सिद्दीकी 
तहलका 24×7 
            रविवार को नगर के मदरसा एजाजुल उलूम परिसर में वार्षिक परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्र छात्राओं को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया।कार्यक्रम का आरम्भ कुरआन की तेलावत तथा हम्द पाक से हुआ। कार्यक्रम में मदरसे के छात्र मोहियउद्दीन काज़ी, मोहम्मद अरसलान तथा छात्राओं में फिज़ा बानो, तहरीम फातिमा, कुलसुम शिफा बानो, फिजा खां ने नातिया कलाम  तथा तकरीर और संवाद पेश किया।कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों में नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष वसीम अहमद, मोहम्मद असलम खान, इंजीनियर मोहम्मद आबिद, आफाक खान, इंतखाब अंसारी, सभासद ग्यास अहमद, जमीर अहमद शाह  द्वारा छात्र छात्राओं को मेडल व ट्राफी देकर सम्मानित किया गया।
मदरसा एजाजुल उलूम की वार्षिक परीक्षा में एलकेजी में प्रथम स्थान तूबा बानो, द्वितीय स्थान गुलाम वारिस, तृतीय स्थान मोहम्मद अहमद, यूकेजी मे प्रथम स्थान मोहम्मद आरिफ,  द्वितीय स्थान गुलनाज बानो, तृतीय स्थान जारा बानो, कक्षा एक के प्रथम स्थान शाहीन बानो, द्वितीय स्थान रोजी बानो, तृतीय स्थान अबु तलहा अंसारी, कक्षा दो में प्रथम स्थान आएशा बानो, द्वितीय स्थान मोहम्मद यासिर, तृतीय स्थान लाइबा बानो, कक्षा 3 में प्रथम स्थान अलीजा बानो, द्वितीय स्थान आत्तेफा बानो, तृतीय स्थान अलशिफा बानो, कक्षा 4 में प्रथम स्थान जन्नत खातून, द्वितीय स्थान मोहम्मद हामिद रजा, तृतीय स्थान सरीना खातून, कक्षा 5 में प्रथम स्थान नीलोफर, द्वितीय स्थान फिज़ा बानो, तृतीय स्थान मनतशा बानो, गर्ल्स सेक्शन मे कक्षा 6 प्रथम स्थान  आएशा बानो, द्वितीय स्थान हलीमा बानो, तृतीय स्थान तस्कीन फातिमा, कक्षा 7 में प्रथम स्थान जोया खान, द्वितीय स्थान कुलसुम, तृतीय स्थान तहरीम बानो तथा कक्षा 8 मे रोजी बानो ने प्रथम स्थान के पुरस्कार की ट्राफी  अतिथियों के हाथों  प्राप्त किया। इसके अलावा मदरसा के यूकेजी की छात्रा सायरा बानो कक्षा तीन के ओसामा यजदानी तथा कक्षा 6 की आयशा बानो को उनकी विद्यालय मे शानदार उपस्थिति के लिए सम्मानित किया गया। संचालन कार्यक्रम सयोजक सैय्यद तारिक व हाफिज ज़ुबैर अहमद ने सयुक्त रूप से तथा अध्यक्षता सैयद ताहिर ने किया।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

स्टाम्प वेंडरों ने सौंपा ज्ञापन, दी आंदोलन की चेतावनी

स्टाम्प वेंडरों ने सौंपा ज्ञापन, दी आंदोलन की चेतावनी शाहगंज, जौनपुर।  एखलाख खान तहलका 24x7                स्टाम्प...

More Articles Like This