40.6 C
Delhi
Saturday, May 18, 2024

जौनपुर : मामूली झगड़े में शाहगंज पुलिस ने निभाया पट्टीदार का किरदार

जौनपुर : मामूली झगड़े में शाहगंज पुलिस ने निभाया पट्टीदार का किरदार 

# दिव्यांग व्यापारी को परेशान करने के लिए मालवाहक को किया पंचर

शाहगंज।
एख़लाक खान
तहलका 24×7
                 शाहगंज पुलिस आये दिन अपने कारनामों के चलते खासा चर्चा में रहती है। कभी पीड़ित को ही थाने में बैठाकर जबरन सुलह कराने का मामला हो या वर्दी का रौब दिखा कर मकान कब्जा कराने का हो, अक्सर ऐसे तमाम मामले कोतवाली पुलिस की चर्चा में रहते हैं। एक ताजातरीन मामले में पट्टीदारी के मामूली झगड़े में शाहगंज पुलिस ने पट्टीदार का किरदार बखूबी निभाया जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।
जानकारी के अनुसार एराकियाना मोहल्ले में दो पट्टीदारों का विवाद पुराना है जिसमें एक पक्ष दिव्यांग है, जो घर से ही अपने टाफी बिस्कुट आदि के व्यापार का संचालन करता है। दिव्यांग व्यापारी को परेशान करने के लिए दूसरा पक्ष नये-नये हथकंडे अपनाता रहता है। इसी क्रम में रविवार की सायं दिव्यांग का माल ट्रक से आया था जिसे एक सिपाही द्वारा सूजा चुभो कर पंचर कर दिया गया। मौके पर किसी ने इस कारस्तानी का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो में पुलिस की सरकारी गाड़ी दिख रही है जिससे एक सिपाही उतरता है। सिपाही चोरों की तरह ट्रक के अगले और पिछले पहिए को सूजे से पंचर करते दिखता है।
सरकारी गाड़ी दिखने का मतलब कि कोतवाल अथवा थाने के जिम्मेदार साथ रहे होंगे। ट्रक की वजह से यदि रास्ता जाम हो रहा था या किसी के मकान के सामने ट्रक खड़ा था तो उसे को पंचर की जरूरत क्या थी? पुलिस ट्रक का चालान कर सरकारी खजाने को भी बढ़ा सकती थी। लेकिन ट्रक पंचर कर पुलिस ने पट्टीदार का साथ देकर पट्टीदारी निभाई।
सूत्र बताते हैं कि उक्त मोहल्ले में पट्टीदारी के विवाद में एक पक्ष द्वारा अपने दिव्यांग व्यापारी पट्टीदार को परेशान करने के लिए उसकी माल वाहक के आने पर दुश्मनी निकालता है। दो दिन पूर्व मामला थाने पहुंचा था, जहां एक कथित व्यक्ति द्वारा दोनों पक्षों में समझौता तो कराया गया लेकिन पुलिस के पेट में हो रही मरोड़ का इलाज नहीं कराया गया। जिसके चलते पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक की सरकारी गाड़ी में रखा सूजा निकालकर चोरी से वाहन के सभी टायरों में घोंप डाला। विरोध पर जेल भेजने की धमकी बतौर ब्याज के मिल गई। पुलिस की करतूत पर पीड़ित न्यायालय जाने की तैयारी में है।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37408882
Total Visitors
403
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

अशक्त एवं वृद्ध लोगों ने किया पोस्टल बैलेट से मतदान

अशक्त एवं वृद्ध लोगों ने किया पोस्टल बैलेट से मतदान पिंडरा, वाराणसी। नीतेश गुप्ता  तहलका 24x7               ...

More Articles Like This