30.1 C
Delhi
Wednesday, September 17, 2025

जौनपुर : विद्युत विभाग की विजिलेंस टीम की छापेमारी से मचा हड़कंप

जौनपुर : विद्युत विभाग की विजिलेंस टीम की छापेमारी से मचा हड़कंप

# चोरी की बिजली चला रहे दर्जनों उपभोगताओं पर मुकदमा दर्ज

खेतासराय। 
अज़ीम सिद्दीकी 
तहलका 24×7
                      विद्युत विभाग की विजिलेंस टीम ने बुधवार को खेतासराय में अचानक छापेमारी की। इस दौरान बिजली की चोरी करते पकड़े गए 15 उपभोक्ताओं के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया। विजिलेंस के औचक छापेमारी से उपभोक्ताओं में हड़कंप मचा रहा। विजिलेंस की टीम विद्युत विभाग के अधिकारियों व पुलिस बल के साथ दोपहर बाद कस्बा में आ धमकी। नगर के सरवरपुर मोहल्ला समेत विभिन्न मोहल्लों में एक तरफ से जांच करना शुरू किया।
अधिशासी अभियंता रामनरेश ने बताया कि जांच के दौरान विद्युत चोरी करते पकड़े गए 12 उपभोक्ताओं के विरुद्ध धारा 135 और दो उपभोक्ताओं के विरुद्ध धारा 138 के तहत कार्रवाई की गई है। छापेमारी के बाद  विजिलेंस टीम वापस जाकर जलालपुर विद्युत विभाग के थाने में मुकदमा दर्ज कराया। कार्रवाई में विजिलेंस की टीम के साथ एसडीओ अजीत कुमार, जेई पुनीत सिंह और स्थानीय विद्युत कर्मचारी शामिल रहे।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

48 घंटे बाद भी नहीं दर्ज हो सका केस, देर रात पहुंचे उच्चाधिकारियों की जांच

48 घंटे बाद भी नहीं दर्ज हो सका केस, देर रात पहुंचे उच्चाधिकारियों की जांच # पटखौली गांव में सत्ता...

More Articles Like This