28.1 C
Delhi
Wednesday, September 17, 2025

जौनपुर : वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक संपन्न

जौनपुर : वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक संपन्न

केराकत।
विनोद कुमार
तहलका 24×7
              स्थानीय विकास खण्ड के अमिहित कृषि विज्ञान केन्द्र पर गुरुवार को वैज्ञानिक सलाहकार समिति की एक बैठक कुलपति आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस अवसर पर जिले के उप कृषि निदेशक एवं जिला कृषि अधिकारी, सीबीओ एवं धर्मापुर कृषक प्रोड्यूसर संस्था की संध्या देवी व प्रगतिशील कृषक इंद्रसेन सिंह, ध्रुव कुमार, रजनीश एवं अशोक सिंह सदस्य के रूप में इस बैठक में भाग लिये।

बैठक में जिले के अन्य अधिकारीगण उप निदेशक प्रसार, डीडीएम नाबार्ड वेबीनार के माध्यम से जुड़े रहे। इस अवसर पर केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ नरेंद्र रघुवंशी के केंद्र पर चलाएं जा रहे योजनाओं व कार्यों की विस्तृत चर्चा की गई। केंद्र के अन्य वैज्ञानिक गण डॉ एके सिंह, डॉ दिनेश कुमार एवं बीके सिंह ने अपने विषय की प्रोग्रेस रिपोर्ट प्रस्तुत की तथा अगले वर्ष की कार्य योजनाओं को भी पढ़कर प्रस्तुत किया। इस बैठक में आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज, अयोध्या के प्रसार निदेशक एवं अटारी कानपुर के वैज्ञानिकगण बेबीनार के माध्यम से जुड़े रहे एवं प्रस्तुतीकरण की समीक्षा करते दिखे।

जनपद जौनपुर के उपनिदेशक जयप्रकाश, जिला उद्यान अधिकारी हरिशंकर राम, भूमि संरक्षण अधिकारी शशिकेश, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ वीरेंद्र सिंह, जिला कार्यकारी अधिकारी मत्स्य राजीव कुमार गुप्ता एवं डीडीएम नाबार्ड जौनपुर, एलडीएम जौनपुर तथा क्षेत्रीय प्रबंधक इफको डॉ डीके सिंह लिंक के माध्यम से बैठक से जुड़े रहे। निदेशक अटारी आईसीएआर जॉन 3 डॉ अतर सिंह एवं अन्य तरीके वैज्ञानिकों द्वारा वेबीनार माध्यम से समीक्षा कर आवश्यक दिशानिर्देश कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों को दिए।
Feb 04, 2021

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

48 घंटे बाद भी नहीं दर्ज हो सका केस, देर रात पहुंचे उच्चाधिकारियों की जांच

48 घंटे बाद भी नहीं दर्ज हो सका केस, देर रात पहुंचे उच्चाधिकारियों की जांच # पटखौली गांव में सत्ता...

More Articles Like This