32.1 C
Delhi
Wednesday, May 22, 2024

जौनपुर : शादी की खुशियां पल भर मे बदली गम में, आनन-फानन मे हुई शादी

जौनपुर : शादी की खुशियां पल भर मे बदली गम में, आनन-फानन मे हुई शादी

# हाई-टेंशन तार की चपेट में आने से फोटोग्राफर धूं-धूंकर जला, तीन अन्य भी झुलसे 

मुंगरा बादशाहपुर।
दीपक श्रीवास्तव 
तहलका 24×7 
             बेटी की शादी की खुशियाँ पल भर मे गम मे तब्दील हो गई। आनन फानन मे शादी की रशमों को निभाया गया फिर रात मे ही दूल्हन की विदाई कर दी गई।खेमपुर गांव में बीती रात करीब 10 बजे डीजे के ऊपर खड़े होकर वीडियोग्राफी करने के दौरान फोटोग्राफर का शरीर हाई वोल्टेज विद्युत तार में छूने से वह धूं-धूंकर जल गया जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। जबकि डीजे मे बैठे तीन अन्य युवक गम्भीर रूप से घायल हो गये।सराय रैजोत घूरीपुर थाना मऊआइमा जनपद प्रयागराज से दीपक मौर्य की बारात थाना क्षेत्र के खेमपुर गांव निवासी राजकिशोर मौर्य के यहां आई हुई थी।
बारातियों का जमकर स्वागत सत्कार किया गया।द्वारचार के लिए बाराती डीजे पर डांस करते हुए दुल्हन के घर की ओर निकले।बारात आग बढ़ी तो बारात की तरफ से आए फोटोग्राफर राजेंद्र उर्फ सागर पटेल (28) डीजे के ऊपर चढ़कर बारात की भव्यता की वीडियोग्राफी करने लगा।उपर से 11000/हाई वोल्टेज विद्युत तार गया हुआ था जो उसके गले में छू गया जिसकी वजह से वह धूं-धूंकर जलने लगा। डीजे मे बैठे तीन अन्य युवक बुरी तरह झुलस गये।फोटोग्राफर की तत्काल मौत हो गई। बारतियो और घरातियों मे अफरातफरी व भगदड़ मच गई।
हादसे के दुल्हे के परिजनों को छोड़कर सारे के सारे बाराती अपने अपने वाहनों से भाग गये।डीजे सवार घायल तीनों युवकों को भी उनके परिचित ईलाज के लिए फौरन प्रयागराज लेकर चले गये।हादसे की खबर सुनकर दुल्हे का मंडप मे बैठकर इंतज़ार कर रही दुल्हन भी बेहोश हो गई।हगांव के लोगो ने पहल की फिर किसी तरह बारात पहुंची आनन फानन मे शादी के रस्मों रिवाज को निभाते हुए दुल्हन को विदा किया गया। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष रमेश यादव मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37456472
Total Visitors
574
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

सिख दंगा मामले में टाइटलर की ओर से आरोप तय करने पर दलीलें हुई पूरी

सिख दंगा मामले में टाइटलर की ओर से आरोप तय करने पर दलीलें हुई पूरी नई दिल्ली।  तहलका 24x7       ...

More Articles Like This