35.1 C
Delhi
Saturday, May 18, 2024

जौनपुर : सुधांशु यादव का हुआ सब इंस्पेक्टर के पद पर चयन, गांव में छाई खुशहाली

जौनपुर : सुधांशु यादव का हुआ सब इंस्पेक्टर के पद पर चयन, गांव में छाई खुशहाली

खेतासराय। 

अज़ीम सिद्दीकी 
तहलका 24×7 
             विकास खण्ड सोंधी के पोरई कलां गांव निवासी एडवोकेट सूबेदार यादव के पुत्र सुधांशु यादव का चयन सब इंस्पेक्टर के पद पर प्रथम प्रयास में ही चयन हो गया। जिससे शुभचिंतकों में खुशी की लहर छा गई है। एक दूसरे को मिठाई खिलाकर परिजनों ने खुशी का इजहार किया ऐसे में उनके घर पर बधाई देने वालों लोगों का ताता लगा हुआ है।
गौरतलब है कि उक्त गांव निवासी सुधांशु यादव की प्रारंभिक शिक्षा दीक्षा गांव एंव सर्वोदय इण्टर कॉलेज खुदौली से हुई। शुरू से ही मेधावी छात्र के रूप में अपनी पहचान बनाई थी। माध्यमिक शिक्षा गांव के पश्चात उच्च शिक्षा के लिए जौनपुर तिलकधारी महाविद्यालय में चले गए इसके बाद प्रयागराज में जाकर लक्ष्य सब इंस्पेक्टर का बनाया जहां से शिक्षा- दीक्षा पूरा की। अपनी कड़ी मेहनत के बाद यह स्थान पाया। इन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता व बाबा स्व भगीरथी यादव को दिया। फिलहाल श्री यादव बातचीत में अपनी स्व. माता व स्व. दादा के न होने की बात कहकर भावुक हो गये।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37408098
Total Visitors
431
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

अशक्त एवं वृद्ध लोगों ने किया पोस्टल बैलेट से मतदान

अशक्त एवं वृद्ध लोगों ने किया पोस्टल बैलेट से मतदान पिंडरा, वाराणसी। नीतेश गुप्ता  तहलका 24x7               ...

More Articles Like This