34.1 C
Delhi
Saturday, May 4, 2024

जौनपुर : नियमित टीकाकरण को जोर देने के लिए बैठक आयोजित 

जौनपुर : नियमित टीकाकरण को जोर देने के लिए बैठक आयोजित 

खेतासराय।
अज़ीम सिद्दीकी
तहलका 24×7
                नियमित टीकाकरण कार्यक्रम अंतर्गत टीकाकरण से वंचित वैब (वैक्सीन अवॉइडेंस बिहैवियर) झिझक व उदासीन परिवारों को मोबिलाइज कर टीकाकरण कराने के हेतु एवं प्रभावशाली सहयोगी बैठक का आयोजन बुधवार की सुबह क्षेत्र स्थित गुरैनी बाजार में किया गया।
जिसमें अवधेश कुमार तिवारी बी.एम.सी.एस एम नेट यूनिसेफ के द्वारा टीकाकरण से 12 जानलेवा बीमारियों से बचने जैसे टी.वी, हेपेटाइटिस बी, पोलियो, काली खांसी, डिप्थीरिया, टिटनेस, हिब इंफेक्शन, निमोनिया, दस्त, खसरा व रूबेला और दिमागी बुखार से बचने के बारे में विस्तृत जानकारी दिया गया। इसके साथ ही साथ नियमित टीकाकरण न कराने व इसके दुष्प्रभाव से बच्चे उक्त बीमारियों के शिकार हो सकते हैं। टीकाकरण से झिझक उदासीन परिवारों का नाम भी साझा किया गया तथा लोगों से सहयोग की अपील किया गया।
इस दौरान लोगों को जागरूक करते हुए बताया गया कि बच्चों का टीकाकरण कराकर हम बच्चों को एक स्वस्थ जीवन जीने व जानलेवा बीमारियों से बचाने का अधिकार दे सकते हैं।बैठक में ग्राम प्रधान, कोटेदार, पंचायत सहायक, स्वयं सहायता समूह के सदस्य, स्थानीय स्तर पर डॉक्टर, इमाम, मौलवी, सदर, सहायक अध्यापक, एएनएम, आशा, आंगनवाड़ी व अन्य सहयोगी उपस्थित रहे।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37222078
Total Visitors
756
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा महज दिखावा : अशोक सिंह

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा महज दिखावा : अशोक सिंह # राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भाजपा की सरकार पर जमकर...

More Articles Like This