22.1 C
Delhi
Saturday, October 25, 2025

ट्रेन की चपेट में आए मृतक वृद्ध की हुई पहचान, परिवार में कोहराम

ट्रेन की चपेट में आए मृतक वृद्ध की हुई पहचान, परिवार में कोहराम

# वन्दे भारत एक्सप्रेस से हुआ था हादसा, परिवार से विवाद के बाद निकला था घर से

खेतासराय, जौनपुर।
डॉ. सुरेश कुमार
तहलका 24×7
             शनिवार की देर शाम खेतासराय रेलवे स्टेशन के आउटर पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से एक वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में शव क्षत-विक्षत होकर ट्रैक के किनारे बिखर गया। घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त की कार्रवाई शुरु की।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मृतक ने सफेद शर्ट और नीले रंग की पैंट पहन रखी थी। राहगीरों ने जब रेलवे ट्रैक पर क्षत-विक्षत शव देखा तो तत्काल इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। कुछ समय बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पहचान कराने के प्रयास में जुट गई। मृतक की पहचान राधेश्याम (50) पुत्र किशन निवासी चकसा ग्यास मनेछा के रुप में हुई।
उसके पुत्र दीपक ने शीनाख्त की। परिजनों के अनुसार राधेश्याम पारिवारिक कलह के चलते घर से नाराज होकर निकले थे। वह ऑटो चलाकर परिवार का भरण-पोषण करते थे। उनके परिवार में पत्नी निर्मला देवी के अलावा छः बेटियां और एक बेटा है। बेटियों में मनीषा, चंद्रिका, गुड़िया की शादी हो चुकी है, जबकि पुत्री निशा (20), आशा (18), ऊषा (15) और बेटा दीपक (12) का है।
रविवार की देर शाम पोस्टमार्टम के बाद शव घर पहुंचा तो परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। गांव के लोग भी इस दर्दनाक हादसे से स्तब्ध हैं। शव को जौनपुर घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया। ग्रामीणों का कहना है कि राधेश्याम मेहनती और सरल स्वभाव के व्यक्ति थे। पारिवारिक विवाद के कारण उन्होंने घर छोड़ा था, लेकिन किसी ने सोचा भी नहीं था कि उनकी ज़िंदगी का अंत इतना दर्दनाक तरीके से होगा।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

गो-तस्करी के आरोप में हिस्ट्रीशीटर समेत दो गिरफ्तार

गो-तस्करी के आरोप में हिस्ट्रीशीटर समेत दो गिरफ्तार # आर्टिका कार में मिले दो बछड़े खेतासराय, जौनपुर। डॉ. सुरेश कुमार तहलका 24x7    ...

More Articles Like This