13.1 C
Delhi
Wednesday, January 28, 2026

डीएम की बड़ी कार्रवाई,  23 राजस्व कर्मचारी सस्पेंड

डीएम की बड़ी कार्रवाई, 23 राजस्व कर्मचारी सस्पेंड

सीतामढ़ी।
तहलका 24×7
               बिहार के सीतामढ़ी जिले में राजस्व कर्मचारियों पर बड़ी कार्रवाई हुई है।जिलाधिकारी ने सभी को कार्य में लापरवाही, कार्य के प्रति असंवेदनशीलता और कार्यस्थल पर लगातार अनुपस्थित होने का आरोप लगा है। इनमें से सामूहिक हड़ताल पर गए 21 राजस्व कर्मचारियों और दो अन्य के विरुद्ध डीएम रिची पांडे ने सख्त कार्रवाई करते हुए सभी को निलंबित कर दिया है।
जिलाधिकारी रिची पांडे ने सभी राजस्व कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर प्रपत्र क गठित करने का निर्देश दिया है। दरअसल 7 मई से विभिन्न अंचलों से राजस्व कर्मचारी सामूहिक हड़ताल पर गए थे। सभी को हड़ताल से वापस लौटने के लिए कहा गया गया था। बावजूद इसके हड़ताल से वापस नहीं लौटने के पर इन कर्माचिरों के खिलाफ जिलाधिकारी ने अनुशासनात्मक कार्रवाई की अनुशंसा कर प्रतिवेदन भेजा था। साथ ही अनुशासनिक कार्रवाई के लिए संबंधित अंचल अधिकारी को निर्देश दिया था।
डीएम के हवाले से डीपीआरओ कमल सिंह ने बताया कि उक्त अनुशंसा के आलोक में देश की वर्तमान परिस्थितियों की संवेदनशीलता, सरकार के महत्वपूर्ण कार्यक्रम बाधित होने, उच्च अधिकारी के आदेश की अवहेलना और मनमाने के विरुद्ध निम्न कर्मचारियों को डीएम द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। डीपीआरओ ने कहा कि, निलंबन के दौरान इन कर्मचारियों को विभिन्न कार्यालय में योगदान देना होगा। डीपीआरओ कमल सिंह ने बताया कि अंचल कार्यालय बाजपट्टी के निलंबित राजस्व कर्मचारी भूषण कुमार, पंकज कुमार, अजीत कुमार पोद्दार, संतोष कुमार, महेश कुमार, दिनेश कुमार, श्रीमती रिंकी कुमारी निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय अंचल कार्यालय मेजरगंज रहेगा।
वहीं रीगा अंचल कार्यालय के निलंबित राजस्व कर्मचारी अमरदीप कुमार, धर्मेंद्र कुमार, जितेंद्र कुमार, श्रवण कुमार और अविनाश कुमार निलंबन अवधि में मुख्यालय अंचल कार्यालय चोरौत में योगदान देंगे। मेजरगंज अंचल कार्यालय के निलंबित राजस्व कर्मचारी शिव कुमार, विकास कुमार, रवि कुमार निलंबन अवधि में मुख्यालय अंचल कार्यालय बेलसंड में योगदान देंगे। अंचल कार्यालय सुप्पी के निलंबित राजस्व कर्मचारी सतीश चंद्र मानव, पवन कुमार, राजू कुमार, राहुल कुमार और रोहित पासवान सभी निलंबन अवधि में अंचल कार्यालय पुपरी होगा। बथनाहा अंचल कार्यालय के निलंबित राजस्व कर्मचारी सुनील कुमार निलंबन अवधि में मुख्यालय अंचल कार्यालय बोखड़ा में योगदान देंगे।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

सरकारी संस्थाओं और स्कूलों में शान से फहरा तिरंगा

सरकारी संस्थाओं और स्कूलों में शान से फहरा तिरंगा पिंडरा, वाराणसी। नितेश गुप्ता  तहलका 24x7                ग्रामीण...

More Articles Like This