27.1 C
Delhi
Friday, October 24, 2025

डीसीपी से मिले अधिवक्ता, कार्रवाई न होने पर करेंगे तालाबंदी

डीसीपी से मिले अधिवक्ता, कार्रवाई न होने पर करेंगे तालाबंदी

पिंडरा, वाराणसी।
नितेश गुप्ता
तहलका 24×7
               तहसील बार एसोसिएशन के अधिवक्ता शुक्रवार को डीसीपी गोमती जोन से मिले और अपनी मांगो के बाबत पत्रक सौंपा। इस दौरान डीसीपी ने अधिवक्ताओं को कार्रवाई का आश्वासन दिया।शुक्रवार की सुबह तहसील स्थित लाइब्रेरी में अधिवक्ता एकत्र हुए और तहसील महामंत्री सुधीर कुमार सिंह को 112 नम्बर के सिपाही द्वारा उनके गांव पर गाली देने व अनुचित व्यवहार पर आक्रोश जताया और डीसीपी से उक्त सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर मिलने का निर्णय लिया।
तहसील अध्यक्ष कृपा शंकर पटेल के नेतृत्व में दोपहर बाद वकील डीसीपी आकाश पटेल से मिले और नशे में द्युत सिपाही की करतूत के बारे में विस्तृत जानकारी दी। जिसपर उन्होंने सुबह तक कार्रवाई करने की बात कही। डीसीपी से मिलने के बाद  वकीलों की बैठक हुई। जिसमें डीसीपी के आश्वसन से वकीलों को अवगत कराया गया। लेकिन अधिवक्ताओं ने कहाकि यदि सुबह 9 बजे तक आरोपित सिपाही के खिलाफ कार्रवाई नही हुई तो अधिवक्ता सुबह 10 बजे से तहसील गेट व रजिस्ट्री कार्यालय में तालाबंदी कर धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे।
डीसीपी से मिलने वालों में पूर्व अध्यक्ष शिवपूजन सिंह, विजय शर्मा, जवाहर लाल वर्मा, राजेश पटेल, पंधारी यादव, शैलेन्द्र सिंह, राजन सिंह, चंद्रभान पटेल, श्याम शंकर सिंह, राजू सिंह, एके सिंह, कमलकांत राय, चंद्रदेव पाल, नवीन सिंह, विवेक पटेल, सुभाष पटेल, प्रमोद कुमार, अजय गुप्ता, कृष्णकांत चौहान समेत दर्जनों वकील रहे।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

गो-तस्करी के आरोप में हिस्ट्रीशीटर समेत दो गिरफ्तार

गो-तस्करी के आरोप में हिस्ट्रीशीटर समेत दो गिरफ्तार # आर्टिका कार में मिले दो बछड़े खेतासराय, जौनपुर। डॉ. सुरेश कुमार तहलका 24x7    ...

More Articles Like This