तलवार से केक काटने का आरोपी गिरफ्तार
जौनपुर।
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
तहलका 24×7
रामपुर पुलिस ने तलवार से केक काटने वाले युवक को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से तलवार भी बरामद की गई है।

रामपुर के औरा गांव निवासी मोहम्मद अयान ने 25 अगस्त को अपने जन्मदिन पर तलवार से केक काटकर फोटो को सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया था। मुखबिर से सूचना मिलने के बाद चौकी प्रभारी जमालापुर उप निरीक्षक कश्यप कुमार सिंह ने कुंभापुर गेट के पास से एक तलवार के साथ गिरफ्तार कर लिया। आरोप के आधार पर आरोपी के खिलाफ थाने में आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया।








