तहसील गेट पर पति ने पत्नी को मारा चाकू, मौत
संतकबीरनगर।
तहलका 24×7
उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर जिले के मेहदावल तहसील के गेट के समीप पारिवारिक विवाद के चलते पति ने अपनी पत्नी को चाकू गोद कर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में लेते हुए पूछताछ कर आवश्यक कार्रवाई में जुटी है।

घटना जिले के मेहदावल तहसील परिसर की है, जहां पर पारिवारिक विवाद के चलते दुधारा थाना क्षेत्र के धवारिया गांव निवासी संतोष यादव तलाक के केस में तहसील पहुंचा था, सिद्धार्थ नगर जनपद के खेसरहा की रहने वाली लक्ष्मी से 2017 में उनकी शादी हुई थी। 2 साल बाद से रिश्ते में कड़वाहट आनी शुरु हो गई। केस मेहदावल तहसील में चल रहा था, जिसमें सुनवाई के लिए दोनों पक्ष तहसील पहुंचे थे। वकील से बात-चीत करते समय पति-पत्नी में विवाद हो गया और पति ने अपनी पत्नी पर चाकू से हमला कर दिया, जिसमें पत्नी गंभीर रुप से घायल हो गई।

उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेहदावल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान लक्ष्मी की मौत हो गयी।अपर पुलिस अधीक्षक सुशील सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी, कि पति ने अपनी पत्नी को चाकू मार दिया है।सूचना पर पुलिस पहुंची और आरोपी पति को हिरासत में ले लिया।पूछताछ की जा रही है, आगे की कार्रवाई की जा रही है।








