तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवक गंभीर रुप से घायल
# ट्रक चालक वाहन सहित फरार, पुलिस तलाश में जुटी
खेतासराय, जौनपुर।
डॉ. सुरेश कुमार
तहलका 24×7
क्षेत्र के मनेछा गांव में मंगलवार दोपहर लगभग 2:30 बजे सड़क हादसे में तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवक गंभीर रुप से घायल हो गए। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया, जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया।जानकारी के अनुसार गद्दीपुर मुफ्तीगंज निवासी प्रदुम् गौड़ (22) पुत्र राम जियावन अपने जीजा नीरज गौड़ (36) पुत्र स्व. फूलचंद के साथ मंगलवार को शाहगंज किसी परिचित से मिलने गए थे।

दोनों वापस अपने घर लौट रहे थे, जैसे ही उनकी बाइक मनेछा गांव के समीप पहुंची तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों युवक सड़क पर कई मीटर दूर जा गिरे और गंभीर रुप से घायल हो गए। हादसे के तुरंत बाद ग्रामीणों ने घायलों को सड़क से हटाया और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को निजी अस्पताल ले जाया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक चालक हादसे के बाद ट्रक सहित भाग निकला। पुलिस ने फरार ट्रक चालक की तलाश शुरु कर दी है।








